दिव्यांगता से संबंधित दो संकुलों के शिक्षक व अभिभावकों का हुआ प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित हसनपुरा बीआरसी केंद्र के प्रांगण में सोमवार को दिव्यांगता से संबंधित एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जहां सहुली तथा लहेजी संकुल के नामित शिक्षक व एचएम के साथ दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए।
वही इसके प्रशिक्षक सुनील कुमार मौर्य, उमेश कुमार यादव तथा माधुरी कुमारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को कहा कि जब तक अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार नही करेंगे। तब तक उन बच्चों का मानसिक विकास नहीं होगा। ऐसे बच्चे समाज की मुख्यधारा से भी नहीं जुड़ पाएंगे। उन्होंने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति कर्तव्य और दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि उनके प्रति जब तक अभिभावक व्यवहार कुशल नहीं बनेंगे तब तक उनका मानसिक व नैतिक विकास नहीं होगा।
उन्होंने ऐसे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह भी किया। कहा- माता-पिता अपने दिव्यांग बच्चों से सदा सहयोग एवं प्रेमवत व्यवहार करें। नि:शक्त बच्चा यदि अच्छा कार्य करता है तो उसे शाबाशी दें। प्रशिक्षण के दौरान नि:शक्त बच्चों में संवेदनशीलता का विकास होने, इन बच्चों के संबंध में सही समय विकसित करने व बच्चों नि:शक्त संबंधी कारण, पहचान व उसके उपाय की जानकारी दी गई।
मौके पर एचएम चंद्रशेखर राम, कयामुद्दीन अंसारी, निर्मल कुमार, आफताब आलम सहित सभी एचएम, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
दसवीं के छात्र-छात्राओं का किया गया फेयरवेल
निजामपुर में फ्लावर मिल का हुआ उद्घाटन
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान जातिवाद गाना बजाने को ले मारपीट, दर्जनभर घायल, दो की स्थिति गंभीर
धूम धाम से मनाया जायगा बिहार” लेलिन” अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती : अल्ताफ
आज सुबह डुमरियाघाट से गुजरेगी रामलला शीला शोभायात्रा
सिधवलिया की खबरें :शराब के नशे में एक गिरफ्तार