पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी के समय से नहीं पहुंचने से बैठक स्‍थगित

पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी के समय से नहीं पहुंचने से बैठक स्‍थगित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन,  सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभागार में मंगलवार को होने वाली पंचायत समिति की प्रखंड पंचायती पदाधिकारी के समय से नहीं पहुंचने के कारण स्थगित कर दिया गया है।बैठक में शामिल होने आए जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारी के अनुपस्थित होने पर आपत्ति जताते हुए उनके विरोध में प्रखंड मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा उनके विरुद्ध नारेबाजी की।

जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताते हुए कहा कि अधिकारियों की इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही।बैठक में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारी के मनमानी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह,ग्यासपुर पंचायत के मुखिया दीलिप साह ने बैठक की सूचना नहीं होने की बात कही,उन्होंने कहा कि बैठक की जानकारी दुसरे माध्यम से हुई है।

कचनार पंचायत के मुखिया ई ओमप्रकाश यादव एवं बखरी पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी,पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर सिंह, मधुबाला देवी, संजीव सिंह ने पंचायती राज पदाधिकारी पर जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने की बात कही।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बैठक की सूचना नहीं दी गई बावजूद बहुत से जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के लिए बैठक में पहुंचे थे लेकिन पदाधिकारी ही गायब थी।वहीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विभा कुमारी ने कहा कि ढाला बंद होने के कारण देर से पहुंची।उन्होंने देर से पहुंचने तथा बैठक स्थगित होने पर अफसोस जताया।

यह भी पढ़े

देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति

आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप

सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!

महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!