शरीर से अगर संभव नहीं तो मानसिक पूजा करें: सुश्री चित्राली
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
शरीर से अगर संभव नहीं है तो आप मानसिक पूजा भी कर सकते हैं।चाहे जैसे हो भक्ति भाव से पूजा को करें।
उक्त बातें सुश्री चित्राली ने हनुमान नगर में आयोजित 29 वें वार्षिक सत्संग सम्मेलन के समापन सत्र के मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही।
सुश्री चित्राली ने कहा कि साधु पुरूष की संगति से हमारे अनंत कोटि जन्मों के अपराध नष्ट हो जाते हैं।गुरूजनों का हमेशा सम्मान करें क्योंकि बिना गुरू के ज्ञान नहीं हो सकता।
सत्संग सम्मेलन को यूपी के प्रख्यात कथावाचक वैराग्यानंद जी महाराज,अखिलेश मणि शांडिल्य,सुपौल की गीता मर्मज्ञ मीरा देवी,सारण के विद्याभूषण जी महाराज,शिवबचन जी महाराज,शत्रुघ्न दास जी महाराज ने संबोधित किया।मंच संचालन राजेश उपाध्याय ने किया।कीर्तनकार रामप्रवेश सिंह,रामायणी मीरा सिन्हा ने सुन्दर कांड का पाठ कर श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़े
वर्ष 2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई
पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी
आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत
देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति
आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप
सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!
महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल आयोजन