बीडीओ ने चतुर्थवर्गीय कर्मी के सेवानिवृति के बाद सम्मान के साथ अपने वाहन से उनके घर पहुंचाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। जहां प्रखण्ड कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कमी होरिल राम के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को भाव भिंनी बिदाई दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया।
मुख्यालय के सभी कर्मीयो ने उन्हें अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर सम्मनित किया। सभी ने उनके सेवाकाल में दिए योगदान को याद करते हुए उनके कृतित्व ब्यक्तित्व को बखान किया।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप व सीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा की ये अपने कर्तब्यों का निहायत पालन किया करते थे। ससमय मुख्यालय आते थे,परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में पूरा का पूरा समय देते थे।
बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने अपने वाहन पर सम्मान के साथ बैठकर उन्हें उनके घर प्रस्थान कराया।जिसे देख होरिल राम काफी भावुक हो गए। बीडीओ के इस कार्य से मुख्यालय के कर्मी व मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव सिंह ने उन्हें भूरी भूरी प्रसंसा किया। इस मौके पर आवासस हायक भोला भगत, श्री केश शरण,घनश्याम प्रसाद,अभिजीत कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
वर्ष 2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई
पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी
आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत
देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति
आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप
सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!
महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल