मशरक की खबरें : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत बोर्ड की बैठक प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में मंगलवार को मुख्य पार्षद सोहन महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्वाचित पार्षदों ने विकास को मुद्दा बनाया। बैठक में शाति व्यवस्था कायम रखनें को लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद रहीं। बैठक में उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे। वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत की साफ सफाई,गली गली लाइट,नाला निर्माण और नाले की उड़ाही, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, शौचालय सहित अन्य मुद्दों को सामने रखा। मुख्य पार्षद सोहन महतो ने बताया कि नगर पंचायत का समुचित विकास होना चाहिए और विकास के मामले में जो कमियां हैं उन कमियों को दूर करने की दिशा में पहल ज़रुरी है। वही बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन ने मुख्य पार्षद, उप पार्षद और वार्ड पार्षदों का स्वागत किया और बताया कि नगर पंचायत का समुचित विकास होगा। बैठक में विकास के लिए योजनाएं लाई गई जिसे चयन कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का शुरू कराया जाएगा।
राजकीय बुनियादी विद्यालय कवलपुरा में शिक्षकों के नहीं आने पर अभिभावकाें ने किया हंगामा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सरकार की लाख कोशिशों के बादजूद मशरक प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। कई स्कूल रोज खुलते नहीं हैं और कई जगह शिक्षक ही नदारद रहते हैं। एक ऐसा ही मामला मंगलवार को मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय कवलपुरा में सामने आया है।
शिक्षकों की नियमित ससमय उपस्थिति नही होने तथा स्कूल से अक्सर गायब होने के कारण अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक समय पर नही आते हैं। वही एमडीएम योजना में धांधली मची हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की जांच करने के लिए कोई अधिकारी नहीं आते हैं। इस कारण यहां के शिक्षक मनमानी करते हैं। स्कूल खोलने का कोई टाइम नहीं है और न ही शिक्षकों के पहुंचने का टाइम-टेबुल निर्धारित है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह एवं समिति सदस्य दिलीप महतो को सूचना दी और उनके सामने आक्रोश जाहिर किया।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि की सूचना पर बीडीओ मो आसिफ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने विद्यालय परिसर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की और कारवाई करने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में विद्यालय प्रधान सहित पाँच शिक्षक और दो शिक्षिका है।
जिसमे आधिकांश विद्यालय से गायब रहते है।वही विद्यालय में वर्ग एक से वर्ग आठ तक कि पढ़ाई होती है, विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या लगभग दो सौ सरसठ के करीब है वही प्रतिदिन उपस्थित छात्रों की संख्या लगभग सत्तर के करीब ही हो पाती है।ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय प्रधान द्वारा प्रतिमाह होने वही अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन नही कराया जाता है।भवनहीन विद्यालय में बच्चें पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में बंध्याकरण शिविर का आयोजन, 24 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकरण कराने के लिए महिलाओं के साथ उनके स्वजनों की भी भीड़ रही। निबंधित 25 महिलाओं का खून जांच, बीपी, शुगर के साथ अन्य तरह के जांच के बाद अंतिम रूप से बंध्याकरण के लिए चयनित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि कुल 25 महिलाओं का निबंधन किया गया पर एक महिला के जांच रिपोर्ट में कमी होने की वजह से 24 महिलाओं का ही बंध्याकरण हुआ । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन का लाभ देना है।
यह भी पढ़े
वर्ष 2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई
पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी
आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत
देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति
आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप
सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!
महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल