भगवानपुर हाट की खबरें : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल कमिटि के चेयरमैन बनाए गए अवधेश कुमार पांडेय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव निवासी पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडेय को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल कमिटि के चेयरमैन बनाए गए हैं। उन्हें यह दायित्व मिलने पर उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल रहता है। उनकी इस सफलता पर सावलिया बिहारी पांडेय, भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, विजयशंकर पांडेय, रंजीत कुमार पांडेय व अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त किया।
टियागो कार लूट के मामले में शामिल पांच बदमाशो को भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया रेलवे ओवर ब्रिज के पास मसरक की ओर से आ रही टियागो कार को हथियार के बल पर लूट लेने वाले पांच बदमाशो को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कार लूट में शामिल बदमाशो में तीन बदमाश लकड़ी नबीगंज ओ पी क्षेत्र के है । जिसमे नरहरपुर का बीर बहादुर सिंह , लकड़ी पडौली के शर्मा सिंह एवं राहुल कुमार सिंह के आलावा मैरवा के विशाल कुमार तथा गोपालगंज नगर के छोटू मांझी है ।
उन्होंने बताया कि बदमाशो के पास से लूटी गई कार सहित अन्य सभी सामग्री बरामद कर ली गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशो के पास से एक देशी पिस्टल , चार जिंदा कारतूस , पांच मोबाइल , चाकू आदि भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो के निशानदेही पर अन्य कई कांडो का उद्भेदन में पुलिस जुटी है ।
चाकू से घायल युवक सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तरवार टोले खरीवट में पुराने विवाद को ले हुई मारपीट में एक युवक चाकू से घायल
हो गया । घायल युवक कमल देव यादव का पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है । घायल युवक
को स्वजनों ने उपचार हेतु सी एच सी भगवानपुर में भर्ती कराया । जहा से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया । इस मामले में खबर प्रेषण
तक प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है ।
यह भी पढ़े
वर्ष 2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई
पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी
आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत
देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति
आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप
सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!
महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल