सम्मान सह विदाई समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दिघरी के परिसर में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार के सेवानिवृत होने पर सम्मान सह विदाई समारोह शिक्षक मनिंद्र कुमार उर्फ मनीष सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस अवसर पर मनिंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवा मुक्त नही होते ।
उन्होंने कहा कि अवधेश कुमार बतौर प्रधानाध्यापक इस विद्यालय को अनुशासन का पाठ पढ़ाया । उन्होंने सभी शिक्षको तथा छात्र छात्राओं पर अभिभावक का स्नेह रखा । इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिबृत प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार को अंग वस्त्र सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया ।वहीं विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश मांझी ने जादू का खेल प्रदर्शित किया । इस अवसर पर अवधेश कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार मेरे लिए अपना परिवार के समान था ।
वह अपने इस विद्यालय के कार्य अवधि को हमेशा याद रखेंगे । इस अवसर पर चंद्र भूषण प्रसाद , देवंत कुमार , सुधा कुमारी , देवंती कुमारी , राजेश कुमार सिंह , निकहत परवीन, रूपा कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
प्रत्येक वर्ष जनवरी के आखिरी रविवार को कुष्ठ दिवस क्यों मनाया जाता है?
भगवानपुर हाट की खबरें : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल कमिटि के चेयरमैन बनाए गए अवधेश कुमार पांडेय
वर्ष 2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई
पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी
आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत
देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति
आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप
सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!
महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल