शिक्षक कभी रिटायरमेंट नही होते: विधायक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मंगलवार को गोरेयाकोठी प्रखंड के बिंदवल पंचायत अन्तर्गत ग्राम शेरपुर में सेवानिवृत शिक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय,शेरपुर में किया गाया l विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.शेर अली एवं वैधनाथ राय के विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित होकर शिक्षक समाज के कार्यो की चर्चा की l
विधायक सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि शिक्षक देश के कर्णधार होते है जो हमारे समाज को सशक्त और मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते है l जो हमारे बीच में डाँ.चिकित्सक,इंजीनियर आईएस,आईपीएस सहित विभिन्न पदो पर सुशोभित करने वाले व्यक्ति हमारे बीच पर को शिक्षण देकर भेजते है,शिक्षक समुदाय को कभी भी मेरी जरूरत होगी मैं आपके बीच उपस्थित रहूँगा l
आपके कंधे से कंधा मिलाकर आपके सहयोग में खडा रहूँगा l जितेंद्र सिंह रामायण सिंह,ओमकिशोर राय,प्रमोद तिवारी,सोनू सिंह,बसंत कुमार सिंह,मो.मूर्तूजा हुसैन,दिनेश यादव,वकील अह्म्म्द,राजीव रंजन तिवारी,उमेश तिवारी ,रामलाल राम,रमेश ठाकुर,लखन यादव,अनीशूर रहमान,श्यामदेव चौधुर,राकेश सिंह,राजीव गुप्ता,सहित सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
सम्मान सह विदाई समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
भगवानपुर हाट की खबरें : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल कमिटि के चेयरमैन बनाए गए अवधेश कुमार पांडेय
प्रत्येक वर्ष जनवरी के आखिरी रविवार को कुष्ठ दिवस क्यों मनाया जाता है?