मशरक पुलिस ने अलग-अलग गांवों से अवैध शराब के साथ कई लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक को शराब के नशें में गिरफ्तार किया वही दो जगहों से अवैध शराब बरामद किया।
मामले में थाना पुलिस जमादार भृगुनाथ सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में गोढ़ना बाजार पर मो ताहिर के मुर्गा दुकान के आगे परती जमीन पर शराब बेचने की सुचना पर छापेमारी में शराब धंधेबाज सिकटी भिखम गांव निवासी नरेश चौधरी पिता स्व शिव चौधरी फरार हो गया।
वही शराब के नशें में पियक्कड़ इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी भरत राय पिता स्व धनु राय को गिरफ्तार कर लिया गया। वही गुप्त सुचना के आधार पर सिकटी भिखम गांव में शराब धंधेबाज अजय चौधरी पिता जगदीश चौधरी के यहां छापेमारी की गई तों शराब धंधेबाज फरार हो गया।
वही उसके मकान के पीछे गेहूं के खेत में छुपाकर रखा गया 6 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
अनहद यात्रियों को अमनौर में बीडीओ ने किया भब्य स्वागत
यूपी की अब तक के खास समाचार पार्ट 2
नेपाल की काली गण्डकी नदी में मिली शिलाओं से मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षक कभी रिटायरमेंट नही होते: विधायक