अनहद यात्रियों को अमनौर में बीडीओ ने किया भब्य स्वागत
सभी यात्री स्वच्छता के साथ शांति का संदेश लेकर नेपाल तक यात्रा करेंगे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
दिनकर ग्राम सिमरिया बरौनी से लुम्बियानी नेपाल तक 500 किलोमीटर की यात्रा को लेकर निकाली गई है अनहद यात्रा दूसरे दिन सोमवार को अमनौर मुख्यालय पहुँची।जहा साइकिल से आ रहे अनहद यात्रियों को बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने माला पहनाकर भब्य स्वागत किया।
सभी यात्रियों ने अपने अपने साइकिल पर पर्यावरण का स्लोगन लगाए हुए थे।जिंदा रहेंगे हम तब तक, पेड़ लगाते रहेंगे जबतक,पेड़ है सांसे, पेड़ है जीवन पेड़ो की रखवाली हो।इस दौरान एक बैठक कर अनहद यात्रियों ने बीडीओ मुखिया स्वास्थ्यकर्मियों को एक एक पौधा प्रदान किया ।
इस दौरान इन्होंने कहा कि 31 सदस्यों की जत्था साइकिल पे सन्डे कार्यक्रम के तहद राष्ट्रकवि दिनकर की जन्म भूमि से चलकर गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुमिबनी नेपाल जाना है।स्वच्छता के साथ शांति का संदेश लेकर भारत नेपाल मैत्री यात्रा आयोजित बताया।अनहद यात्रियों में डॉ कुंदन कुमार,संयोजक,बिपिन राज,अंशु कुमार राजेश कुमार,सुजीत कुमार,बिनोद भारती, ई राजू,कुमार,राम गोविंद,सत्यम,कुमार गौतम,नीतीश राहुल शामिल थे।
यह भी पढ़े
यूपी की अब तक के खास समाचार पार्ट 2
नेपाल की काली गण्डकी नदी में मिली शिलाओं से मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षक कभी रिटायरमेंट नही होते: विधायक