Breaking

मशरक की खबरें :  दहेज में नगदी के लिए विवाहिता से मारपीट, बचाने गये पिता भी घायल

 

मशरक की खबरें :  दहेज में नगदी के लिए विवाहिता से मारपीट, बचाने गये पिता भी घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मारपीट की घटना में घायल पिता पुत्री को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल पिता मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अनिल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति कुमारी की शादी बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी रोहित सिंह उर्फ सोनू से वर्ष 2021 में की गई।

शादी के बाद दहेज के लिए बराबर मारपीट की जाती थी वही बीते चार दिनों से मारपीट की घटना की जा रही है। सूचना पर वे जब पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। किसी तरह वे बेटी को लेकर वहां से जान बचाकर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।

 

दरवाजे से पिकअप चोरी, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कोरराव गांव में दरवाजे पर खड़ी पिक अप चोरी होने का मामला सामने आया है मामले में पिक अप चोरी करने का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कोरराव गांव निवासी सोभा नट पिता स्व पथलू नट ने बताया कि दो महीने पहले उसने एक पिक अप खरीदा जो अभी ज्योति सिंह छपरा निवासी के नाम से हैं वही पिक अप उसके दरवाजे पर खड़ा था कि तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी पप्पू सिंह पिता श्याम बहादुर सिंह उसके पिक अप को किराये पर लेने के लिए पहुंचे पर उनके द्वारा पिकअप किराये पर नहीं लिया गया ।

इसी दौरान 26 जनवरी की रात्रि में वह सोया था उसी दौरान खटपट की आवाज सुनाई पड़ी तों देखा कि पप्पू सिंह पिक अप के पास अज्ञात व्यक्ति के साथ खड़े थे जब तक वह बाहर निकलता तब तक उन लोगों के द्वारा पिक अप चालू कर चोरी कर ली गई। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरेंं : मां जरती की प्राण प्रतिष्ठा को  ले निकला कलश यात्रा

अभिमन्यु सिंह पटेल को भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर बधाई

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, जीवन भर देते हैं शिक्षा,इनसे जितना सीखिए, कम है :- हरेकृष्ण

Leave a Reply

error: Content is protected !!