जगमातो देवी के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – विस अध्‍यक्ष चौधरी

जगमातो देवी के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – विस अध्‍यक्ष चौधरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूर्व विधायक जगामो देवी की 87 वीं जयंती धूमधाम से  मनायी गयी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के नंदामुड़ा गांव में रविवार को जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पूर्व विधायक जगमातो देवी की 87वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता अजय सिंह ने की तथा मंच का संचालन भोजपुरी फिल्म निर्देशक अरविंद सिंह ने किया।

कार्यक्रम से पहले ट्रस्ट की संरक्षक और सांसद कविता सिंह एवं जदयू नेता अजय सिंह ने उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव शामिल हुए जिन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें जगमातो देवी के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके जैसा व्यक्तित्व आज के समय में बहुत कम देखने को मिलता है।

जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि जगमातो देवी का बेटा हूं, ऐसी मां का रूप बहुत कम देखने को मिलता है। माता क्षेत्र के लोगों की समस्या को बड़ी गंभीरता से लेती थीं, वे सबकी बातों को सुनती थीं और उसका निराकरण करती थीं।

सांसद कविता सिंह ने कहा कि मुझे माता के सानिध्य में रहकर कुछ सीखने का तो मौका नहीं मिला, लेकिन मैं हमेशा माता के पदचिह्नों पर चलने की कोशिश करती हूं। मेरी कोशिश रहती है कि माताजी के अपूर्ण कार्यों को पूरा करूं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, राहुल तिवारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भारती,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

राजद के विरोध में ही जेडीयू का जन्म हुआ था, नीतीश कुमार ये बात भूल गए-उपेंद्र कुशवाहा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी जयाकिशोरी से होगी? जानिए क्या है सच

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी, वजह जान सोच में पड़ जाएंगे आप

IAS अधिकारी केके पाठक के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!