ग्यासपुर में अपराधियों ने युवक को गोली मार किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी इसरारूल खान के पुत्र इजहार खान को अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की अल सुबह गोली मार दी है। बताया जाता है कि इजहार खान गांव में हीं ग्यासपुर और लेवाड़ी गांव के बीच एक जिम सेंटर खोले हैं। जहां पर वह गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे अपने घर से जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
हालांकि गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वह घर से गांव में बने ज्ञासुद्दीन मस्जिद मे नमाज पढ़ने जा रहे थे।स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
गोली कमर के उपर दाहिने साईड लगी हैं। गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है लोगों मे दहशत व्याप्त है।गोलीबारी की खबर सुनकर सिसवन थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।हालांकि कि घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चला है।
यह भी पढ़े
जगमातो देवी के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – विस अध्यक्ष चौधरी
राजद के विरोध में ही जेडीयू का जन्म हुआ था, नीतीश कुमार ये बात भूल गए-उपेंद्र कुशवाहा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी जयाकिशोरी से होगी? जानिए क्या है सच
70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी, वजह जान सोच में पड़ जाएंगे आप
IAS अधिकारी केके पाठक के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी