सीवान में मैरवा की बेटियों ने मेघालय में पीटा जीत का डंका
ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप में मैरवा की खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को बनाया विजेता
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में भारतीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ द्वारा मेघालय में 29, जनवरी 2023 से 1, जनवरी 2023 तक आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला टीम ने अपने सभी मैचों को जीतते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विदित हो कि विजेता टीम में कुल 16 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी, मैरवा में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी हैं और यह सभी बेटियां सिवान जिले में निवास करती हैं ।
इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इस विश्वविद्यालय की टीम में सिवान जिले की 7 बेटियां खेल रही हैं, जो अपने अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ तालमेल बनाते हुए विश्वविद्यालय को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान पक्का कर लिया।
खिलाड़ियों के चैंपियन बनने पर आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी ,आई एम ए के सभी पदाधिकारियों सहित मुख्य संरक्षक डॉक्टर आरएन ओझा, संरक्षक तारकेश्वर पांडेय ,शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक ,आर ए एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार, सिवान जिला दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष एजाज उल हक ,उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद सहित कई अन्य खेल प्रेमियों ने इन बेटियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
- यह भी पढ़े…………
- जगदेव प्रसाद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं
- बिहार में डॉक्टर मैडम से ले रहे फेस मसाज, विभाग ने थमा दिया शो-कॉज
- माले विधायक ने कई गांवों में किया जन संवाद कार्यक्रम