सीवान की सावरा खातून लगातार दूसरी बार बनी बिहार जूनियर फुटबॉल टीम की कप्तान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मैरवा। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में बिहार राज्य से जूनियर महिला फुटबॉल टीम भाग ले रही है। जिसमें बिहार की घोषित 20 सदस्यीय टीम में आर एल बी एस ए फाउंडेशन द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 5 लड़कियां भी शामिल हैं और बिहार टीम के साथ रवाना हो गई है ।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि 20 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक पटना स्थित दानापुर के अल्फा स्पोर्ट्स अकैडमी में आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की पांच खिलाड़ी साबरा खातून ,श्रुति कुमारी, पल्लवी कुमारी ,निभा कुमारी एवं गोलकीपर पायल कुमारी का चयन किया गया है। इस टीम का कप्तान सावरा खातून को बनाया गया है, जो पिछले वर्ष मई में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 बिहार टीम की भी कप्तान रही एवं उनके नेतृत्व में बिहार ने गुवाहाटी में रजत पदक प्राप्त किया था ।
पाठक ने बताया कि बड़ी खुशी की बात है कि हमारे जिला की बेटी लगातार दो बार बिहार जूनियर महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बनाई गई है । यह चैंपियनशिप 1 फरवरी 2023 से शुरू होकर 10 फरवरी 2023 को समाप्त होगी ।
इन खिलाड़ियों के बिहार टीम में चयनित होने पर सिवान जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी सहित, आईएमए के सभी पदाधिकारियों सहित सिवान जिला दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष जनाब एजाज उल हक, उपाध्यक्ष जनाब शाहिद, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा, संरक्षक तारकेश्वर पांडेय, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अमृता कुमारी, अलख निरंजन पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, राजीव लोचन मिश्रा सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
- यह भी पढ़े…………….
- जीविका आश्रम में बसन्तोत्सव एवं आश्रम मित्र-मिलन समारोह मनाया गया
- एक रेप करता रहा बाकी तीन वीडियो बनाते रहे,क्या हो गया इस समाज को!
- जगदेव बाबू की जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने किया नमन