प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रिश्‍वत मांगने पर  पीड़ित ने डीजीपी से कि शिकायत 

प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रिश्‍वत मांगने पर  पीड़ित ने डीजीपी से कि शिकायत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):


सीवान जिले के एमएच नगर थाना के अरंडा गांव निवासी भृगुन प्रसाद के पुत्र रवि कुमार ने पुलिस महानिदेशक पटना, डीआईजी छपरा व सीवान पुलिस कप्तान को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि वर्तमान में मेसर्स राजकुमारी एचपी गैस एजेंसी अरंडा, हसनपुरा का प्रोपराइटर हूं। बीते 10 अक्टूबर 2022 की संध्या 7:00 बजे अपने गैस एजेंसी बंद कर अपने ग्लैमर बाइक बीआर 29 एई 9758 से अपने घर जा रहा था। तभी मेरे गांव के अनिरुद्ध प्रसाद तथा उनका पुत्र सूरज कुमार ने रास्ते में रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देते हुए लोहे की रॉड से मारकर मुझे घायल कर दिया।

साथ ही मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त करते हुए मोटर साइकिल में लटके बैग जिसमें बिक्री का 2 लाख 6 हजार उपरोक्त अनिरुद्ध प्रसाद के कहने पर उनके पुत्र सूरज कुमार ने निकाल लिया, और धमकी दिया कि केस करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। उपरोक्त घटना की जानकारी मैंने स्थानीय थाना को दिया। लेकिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते पुलिस प्रशासन के व्यस्त रहने की वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया।

अगले दिन थानाध्यक्ष से संपर्क किया तो थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर द्वारा कहा गया कि जो व्यक्ति थाना चलाता है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करूंगा। तत्पश्चात मैंने आरक्षी अधीक्षक से भी कई बार आवेदन के साथ संपर्क किया कि थानाध्यक्ष एमएच नगर को निर्देशित किया जाए कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों पर उचित कार्रवाई की जाय।

वही आरक्षी अधीक्षक सीवान के निर्देश के उपरांत मैं जब थानाध्यक्ष एमएच नगर से संपर्क किया तो उनके द्वारा कहा गया कि जब तक मोटी रकम नहीं दोगे तब तक मैं प्राथमिकी दर्ज नहीं करूंगा। क्योंकि मुझे पैसा एसपी से लेकर डीआईजी साहब तक पहुंचाना पड़ता है। थानाध्यक्ष महोदय का उपरोक्त कथन सुनकर मैं सकते में आ गया।

इस पूरे आशय की सूचना एसपी महोदय को दिया। एसपी साहेब इस मामले में थानाध्यक्ष महोदय को सख्त निर्देश देते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया गया था। बावजूद एसपी साहेब निष्क्रिय रहे। पीड़ित ने यह भी कहा है कि उपरोक्त अनिरुद्ध प्रसाद अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।

प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण आए दिन हत्या करने की धमकी व घटना की पुनरावृति करने की धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे हम पूरे परिवार के साथ खौफ में जीवन व्यतित करना पड़ रहा है। पीडित ने इस मामले में घटना की संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से थानाध्यक्ष को निर्देशित कर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ विधि संबंध कार्रवाई की जाय।

यह भी पढ़े

महाराष्ट्र का अगला राज्यपाल बनने को लेकर ”कैप्टन” ने तोड़ी चुप्पी

भगवानपुर हाट की खबरें : दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुआ

सिधवलिया की खबरें :  नवनिर्मित शिव मन्दिर में प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर निकला कलश यात्रा

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाए गए बूथ: डीएम

Leave a Reply

error: Content is protected !!