सर्वसमाज को एक धागे में पिरोने संदेश देने वाले महागुरु थे सन्त रविदास जी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
सर्वसमाज को एक धागे में पिरोने संदेश देने वाले महागुरु थे सन्त रविदास जी इसी लिये उन्हें सन्त शिरोमणी कहा जाता था उक्त विचार समाज सेवा संस्थान बाराबंकी द्वारा आयोजित रविदास मंदिर डॉ बी आर अम्बेडकर छात्रावास सिद्धार्थनगर बाराबंकी में रविदास जयंती के अवशर पर बतौर मुख्यातिथि नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी ने विचार व्यक्त किया ।
श्री वर्मा ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि सन्त रविदास जी ने ऊंच नीच ,छुवा छूत का अंत करने में हमेशा प्रयत्नरत रहे ,जिन्होंने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा ,यानी साफ मन से जो काम करेगा वो जरूर सफल होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनंद प्रकाश गौतम पूर्व सांसद जी ने किया इस अवशर पर पूर्व विधायक राम नगर शिवकरन सिंह ,पूर्व विधायक रतनलाल राव ,विधायक सदर सुरेश यादव ,पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र वर्मा ,जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हाफिज अयाज ,सुंदरलाल भारती, रामपाल भारती ,अधिवक्तता
आर पी गौतम ,अनूप कल्याणी, हुमायूँ नईम खान ,विजय कुमार गौतम सहित अन्य गड़मान्य अथिति व जनसमुदाय मौजूद रहे इसके बाद आयोजक मंडल द्वारा भण्डारे में प्रसाद वितरण किया गया तथा अतिथियों का स्वागत ,अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया ।
यह भी पढ़े
प्रसिद्घ संत रविदास की जयंती पर कोटि-कोटि नमन
पाक के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का निधन: 79 की उम्र में आखिरी सांस ली
गांजा तस्करों के खिलाफ पटना और वैशाली में बड़ी कार्रवाई
भारत जोड़ो यात्रा में मोतिहारी जाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना