एसडीओ और एसडीपीओ ने माँ की रसोई कार्यक्रम का किया शुरुआत
– पुस्तकालय सह वाचनालय का किया अवलोकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महाराजगंज. प्रखंड के बंगरा गाँव में रविवार के दिन रघुवीर सिंह सेवा संस्थान ट्रस्ट के माध्यम से माँ की रसोई कार्यक्रम की शुरुआत महाराजगंज के एसडीपीओ पोल्स्त कुमार और एसडीओ संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ग्रुप और असहाय लोगो को भोजन करा कर किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आये अधिकारियो द्वारा ट्रस्ट द्वारा बनाये गये पुस्तकालय सह वाचनालय का अवलोकन भी किया गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि गाँव में पुस्तकालय निर्माण से छात्रों में शिक्षा को लेकर एक अलग ऊर्जा मिलेगी और पुस्तकालय के मदद से विचारों का आदान- प्रदान करने का मौक़ा मिलेगा.
इस मौके पर स्वतंत्रा सेनानी मुंशी सिंह, टीपू सिंह, भास्कर कुमार, राजकपूर सिंह (टीपू) डॉ मनोहर सौरभ, डॉ, सुभाषचन्द्र सिंह, सोनू सिंह, प्रत्युष गौतम (मोनू सिंह), इदरीश मिया, दुताली मिया, रेयाजुदीन अंसारी, सोनू तिवारी, सन्नी कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह आदि सहित गाँव के गण्यमनाय लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
नोएडा बना साइबर क्राइम का अड्डा : खूबसूरत अंग्रेजन बनकर आईपीएस से ठगे 8.17 लाख रुपए
सर्वसमाज को एक धागे में पिरोने संदेश देने वाले महागुरु थे सन्त रविदास जी
रूस और चीन के बीच सुदृढ़ हो रहे गठबंधन का भारत की विदेश नीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा और भारत पर इसके प्रभाव।