चार दिवसीय निशुल्क आंख जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का हुआ समापन
सैकड़ों रोगियों का आंख का आपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के घोसिया ग्राम में आयोजित चार दिवसीय नि:शुल्क आंख की जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आज हुआ समापन। आप सभी के ध्यान में है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा मुफ्त शिविर का आयोजन 30 जनवरी को प्रारंभ किया गया था ।
अवसर था डॉ शरद चौधरी के पिता इंजीनियर स्वर्गीय शंकर चौधरी जी का 6 वीं पुण्यतिथि का। शिविर में चयनित सभी मोतियाबिंद के रोगियों का मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन कर लेंस लगाकर साथ ही 1 महीने के लिए निशुल्क आंखों में डालने वाली दवा एवं अन्य दवाओं का वितरण करते हुए सभी रोगियों को काला चश्मा पहना कर उनको अपने निवास जाने के लिए विदा किए।
इस मौके पर डा0 शरद चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन किया हुआ सभी रोगी ईश्वर की कृपा से भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी का आंख सही है एवं ऑपरेशन सफल रहा है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष पूज्य पिता जी के पूण्यतिथि पर 30 जनवरी को शिविर लगाया जाता है और रोगियों को जांच कर उनका निशुल्क आपरेशन कर लेंस लगाया जाता है।
इस मौके पर प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ में वैभव कुमार दिलीप कुमार यादव शंभू गुप्ता मुंशी प्रसाद। साथ ही शिविर की संपूर्ण व्यवस्था का संयोजन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्रा जी सजल कुमार जी के नेतृत्व में व्यवस्थित की गई थी। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों रोगियों ने जाते वक्त डा0 शरद चौधरी के इस प्रयास के लिए युग युग जीने का आर्शीवाद दिया।
यह भी पढ़े
एसडीओ और एसडीपीओ ने माँ की रसोई कार्यक्रम का किया शुरुआत
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा और भारत पर इसके प्रभाव।
भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा
रूस और चीन के बीच सुदृढ़ हो रहे गठबंधन का भारत की विदेश नीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?