मुख्यमंत्री उधमी योजना बेरोजगारों के लिए बना संजीवनी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के मनोरपुर झखरी पंचायत स्थित लखना गाव के रविदास मंदिर के निकट मुख्यमंत्री उधमी योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि से लाभुकों ने भारत सीमेंट कंक्रीट उद्योग छोटा कम्पनी स्थापित किया।
इस कम्पनी का उद्घाटन शिक्षक सुरेश रंजन ने फीता काटकर किया। कम्पनी का डायरेक्टर अवधेश कुमार राम ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार सरकार के यह योजना बेरोजगारों के लिए एक सहारा है,संजीवनी है।
उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दस लाख का राशि प्राप्त हुआ है।इस उधोग मेआधुनिक मशीन के द्वारा सिर्मेंट का चौखट,खिड़की, फ्रेम, भिंडिलेटर,गमला, कभर ब्लॉक,खंभा पोल,बनाया जा रहा है।
उक्त मौके पर पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार राम, बसंत कुमार, रतन कुमार,संजय राम,राजू कुमार,राजेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक में महिला की धारदार हथियार से गोद गोद कर निर्मम हत्या
सर्वजन दवा सेवन को लेकर प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित
सारण में हिंसा के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई,जिले में 8 फरवरी तक सारे सोशल साइट्स बंद
सिसवन की खबरें : निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन