मोबाइल दुकान से लूट मामले में समान सहित पांच गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बरहीमा मोड़ स्थित मोबाइल दुकान से पिछले महीने लाखों रुपए मूल्य की मोबाइल सहित अन्य सामान हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी के कोई सामान बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाने के अंजनापुर गांव के मनीष कुमार उर्फ मनीष सिंह, मुजफ्फरपुर के बलराज थाने के परसौनी पकड़ी गांव के महम्मद इमरान, पूर्वी चंपारण के केसरिया निवासी राकेश कुमार, पूर्वी चंपारण के डुमरिया थाने के रमपुरवा गांव के चंदन कुमार वहट सेमुआपुर गांव के विपिन कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर चकिया गांव से मोबाइल दुकान से हुई चोरी की सामान बरामद कर ली गई है। कंधार ने बताया कि चोरी कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय स्तर पर टीम का गठन किया गया था। गठित टीम को गुप्त सूचना के आधार पर सफलता हासिल हुई।
यह भी पढ़े
महम्मदपुर में अनियंत्रित वाहन के कुचलने से युवक की मौत
मुख्य सचिव ने द सेन्ट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की