बिहार के सीवान में15 लाख की लूट:स्कूटी के डिक्की में थे रुपए
मोतिहारी में 300 का पेट्रोल भराकर 35 हजार लूटे लिये,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में सोमवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड राजेन्द्र पथ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 15 लाख लूट की घटना हुई। 3 बाइक से आए 6 अपराधियों ने महाराणा हीरो बाइक शो-रूम के मैनेजर सत्येंद्र श्रीवास्त से यह लूट की। रुपए मैनेजर की स्कूटी की डिक्की में थे। जब डिक्की का लॉक नहीं खुला तो बदमाश स्कूटी ही लेकर भाग निकले। भागते वक्त अपराधी अपनी एक बाइक और एक जिंदा कारतूस छोड़ गए।
इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ अशोक आजाद और नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। महाराणा हीरो के मैनेजर सत्येंद्र श्रीवास्तव से 15 लाख कैश की लूट उस वक्त हुई, जब वह एजेंसी से रुपए जमा करने कैनरा बैंक जा रहे थे।
सत्येंद्र ने बैग में करीब 15 लाख कैश लेकर स्कूटी की डिक्की में रखा था। उनके साथ एक स्टाफ ओम प्रकाश भी था। इसी बीच बदमाशों ने उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पिस्टल तान कर रोका। उसके बाद स्कूटी की डिक्की से रुपए से भरा बैग निकालने का प्रयास किया। जब डिक्की नहीं खुली तो स्कूटी ही लेकर भाग निकले। वहीं, अपराधियों ने भागने के दौरान अपनी एक बाइक घटनास्थल पर छोड़ दिया।
इधर, नगर थांनाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द इसमें गिरफ्तारी कर ली जाएगी। कई क्षेत्रों में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखे जा रहे हैं।
मोतिहारी में 300 का पेट्रोल भराकर 35 हजार लूटे लिये,कैसे?
बिहार के मोतिहारी में 16 लूटकांड में शामिल सरगना सहित 5 लुटेरों को रविवार की शाम गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से लूटपाट की थी। बदमाशों ने पहले तेल भरवाया…इसके बाद हथियार के बलपर उसे लूट लिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आते ही पुलिस एक्टिव हो गई। रविवार को सभी को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच बदमाशों को चार देशी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस और दो खोखा के साथ अरेस्ट किया। उनके पास से लूट का एक लैपटॉप, एक टैब और एक बाइक भी बरामद हुआ है। लूट कांड का मास्टर माइंड गुड्डू सहनी लगातार एक के बाद एक 11 घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था।
बड़े आराम से लूट की घटना को दिया अंजाम
गुड्डू बड़ी सफाई से लूट की घटना को अंजाम देता था। इसी बीच 3 फरवरी शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बजे सुगौली थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पहुंचा। पहले बाइक में 300 का तेल लिया। फिर आराम से गुटखा खाया और अपने साथियों के साथ नोजल मैन पर हमला कर दिया। हथियार के बल पर 35 हजार रुपए लूट लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
लूट की प्लानिंग करने जुटे थे, पुलिस ने दबोचा
उसी फुटेज के आधार कर उसकी तलाशी शुरू हुई। इसी बीच नगर पुलिस को सूचना मिला कि राजा बाजार में किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जमा हुए है, उक्त स्थल पर छापेमारी कर वहा से तीन बदमाश को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। उनके पास से दो देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ शुरू की गई तो, गुड्डू ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सीरियल 11 लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पंप लूट कांड में शामिल गुड्डू सहनी, जकीरुल्लाह और सुकेश ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
चकिया से दो लुटेरा गिरफ्तार
इधर मोतिहारी चकिया थाना क्षेत्र के वनझूला के पास दो लुटेरा को गिरफ्तार किया गया है। चकिया SDPO आईपीएस शरद को सूचना मिली की वनझूला में कुछ अपराधी जमा हुए हैं। छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो कट्टा छह जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।गिरफ्तार बदमाशों के निशानदेही पर लूट का लैपटॉप और टैब बरामद हुआ है। उसने पांच लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
क्या कहते है एसपी
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की 16 लूट कांड का सफल उद्भेदन करने वाली टीम में शामिल सभी पुलिस के अधिकारी से लेकर सिपाही तक को पुरस्कृत किया जाएगा।
- यह भी पढ़े…………..
- जनता की समस्या को आसानी से निपटाएं – बीडीओ
- मोबाइल दुकान से लूट मामले में समान सहित पांच गिरफ्तार
- सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जज को CJI चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, 4 फरवरी को केंद्र ने अपॉइंटमेंट की मंजूरी दी थी.
- भरतमुनि जयंती के उपलक्ष्य में नाट्यशास्त्र के विविध आयाम विषयक ई परिचर्चा का हुआ आयोजन