Breaking

श्रद्धा शपूर्वक मनायी गयी संत शिरोमणि रविदास सहित अन्य महापुरुषों की जयंती

श्रद्धा शपूर्वक मनायी गयी संत शिरोमणि रविदास सहित अन्य महापुरुषों की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के प्रखंड के ऐतिहासिक यमुनागढ़ के पश्चिमोत्तर छोर पर बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई सीवान के तत्वावधान में संत शिरोमणि संत रविदास महाराज, समाजवादी नेता सह
पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी और सामाजिक समरसता के क्रांतिवीर बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की संयुक्त जयंती मनायी गयी। जयंती समारोह की अध्यक्षता बसपा जिला सचिव सुजीत कुमार ने की।जबकि संचालन संदीप कुमार ने किया। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक, जिलाध्यक्ष धुरेन्द्र राम, जिला उपाध्यक्ष आर जी श्याम जी, जिला महासचिव संजय बौद्ध, बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष धर्मनाथ राम आदि ने महापुरुषों के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

वक्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास महाराज को कर्मयोगी बताते हुए कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरुष हैं, जिन्होंने जाति और धर्म से ऊपर उठकर दुनिया को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। संत रविदास ने कर्म करना हमारा धर्म है और फल पाना हमारा सौभाग्य है। भक्तिकालीन संत व समाज सुधारक संत रविदास महाराज ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक व पारिवारिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया।

उनके द्वारा बताये गये रास्ते आज और भी प्रासंगिक हैं और दुनिया को आलोकित कर रहे हैं। इस मौके पर समाजवादी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और आजीवन दलितों-पिछड़ों के हकों की लड़ाई लड़ने वाले बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। सामाजिक सुधार के लिए उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया गया।

इस मौके पर शिक्षक मैनेजर राम,शिक्षक अनंत राम,शकील अहमद, संजय यादव,एहसान अहमद,हरकेश राम, सुजीत कुमार सहित दूर-दूर के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सीवान नगर के सफाई कर्मी ऐतिहासिक राजन जी महाराज के श्रीरामकथा में करेंगे भरपूर सहयोग

बिहार के सीवान में15 लाख की लूट:स्कूटी के डिक्की में थे रुपए

जनता की समस्या को आसानी से निपटाएं – बीडीओ

मोबाइल दुकान से लूट मामले में समान सहित पांच गिरफ्तार  

महम्मदपुर में अनियंत्रित वाहन के कुचलने से युवक की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!