अदालत ने दुष्कर्म आरोपी को दस साल का सजा सुनाया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-44 बाराबंकी ने दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000/- रुपये के अर्थदण्ड से किया दण्डित-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार/ कोर्ट मोहर्रिर द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्यायालय में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी, जिससे माननीय न्यायालय द्वारा थाना असन्द्रा पर पंजीकृत मु0अ0स0 51/2016 धारा 363/366/376 भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट बनाम हरिनाथ पुत्र स्व0 रामदास रावत निवासी ग्राम बाँसूपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-44 बाराबंकी ने अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 11.03.2016 को वादी द्वारा थाना असन्द्रा पर हरिनाथ पुत्र स्व0 रामदास रावत निवासी ग्राम बाँसूपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी द्वारा उसकी पुत्री को एक तिलक समारोह के कार्यक्रम से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई थी जिसके आधार पर थाना असन्द्रा पर मु0अ0स0 51/2016 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना धारा 376 भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। तत्कालीन विवेचक द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए विवेचना के उपरान्त अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
पुलिस टीम-
1-श्री योगेन्द्र सिंह व श्री अनूप कुमार मिश्र अभियोजक अधिकारी ए0एस0जे0-44 जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक राजेश कुमार सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-उ0नि0 रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-हे0का0अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी मॉनीटरिंग, का0 नीरज कनौजिया, का0 सन्दीप कुमार मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6- म0का0 प्रियंका राठौर पैरोकार थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी
7-कोर्ट मोहर्रिर का0 आलोक कुमार ए0एस0जे0-44 जनपद बाराबंकी
यह भी पढ़े
दुनिया में आए 10 विनाशकारी भूकंप को लोग आज भी लोग नहीं भूले,क्यों?
अनोखा बारात : दुल्हनिया लाने पालकी से गए दूल्हे राजा व समधी और बाराती गए टोटो से
भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने फौरन तुर्की भेजी मदद