मेन गेट को तोड़कर चोरों ने चुरायी छह लाख रुपये की संपत्ति
*खाली घर को बनाया निशाना
*चोरी की घटना की जांच में जुटी पलिस
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):*
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मेन रोड स्थित कुवहीं गांव में एक बन्द घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने सोमवार की रात में कुवही गांव के महावीर सिंह के पुत्र रामायण सिंह के बन्द पड़ा घर का मेन गेट का ताला काट दिया और फिर आसानी से घर मे घुस गए।
और कई कमरों के ताला को बारी- बारी से काटकर घर मे रखे हुए आभूषण, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामानों को आसानी से लेकर निकल गए। ग्रामीणों के अनुसार रामायण सिंह का पूरा परिवार बोकारो (झारखंड) में रहता है। जिसके कारण घर बन्द था। इधर आसपास के लोगों को जब मेन गेट का ताला कटा हुआ और गेट खुला देखा तो उन्हें उस घर में चोरी की घटना की जानकारी हुई। इधर ग्रामीणो ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर एएसआई आफताब आलम ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की बारीकी से जांच की। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ की। इधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने अभी त आवेदन नहीं दिया है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया नगर पंचायत की सामान्य बैठक में विकास पर चर्चा
उपेन्द्र कुशवाहा ने पत्र लिखकर JDU कार्यकर्ताओं को बताई ‘डील’ की बात
भारत का राजकोषीय घाटा लक्ष्य चर्चा में क्यों?
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 5 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
भारत में आपराधिक न्याय प्रशासन को और अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह कैसे बनाया जा सकता है?