हत्या के विरोध में टारी बाजार दिन भर रहा बन्द.टायर जलाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

हत्या के विरोध में टारी बाजार दिन भर रहा बन्द.टायर जलाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस मौजूद रही टारी बाजार में

स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव,पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,लोजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता दिखे टारी बाजार में

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार में बीते शाम हुए बाजार निवासी विक्की भगत के हत्या से नाराज लोगो ने टायर जलाकर एवं दुकाने पूरे दिन बन्द रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया.मालूम हो कि बाजार निवासी श्रीराम भगत के 22 वर्षीय पुत्र विक्की की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर टारी-भांटी रोड में फेंक दिया था.विक्की अपने पिता के प्रिंटिंग प्रेस एवं नलजल के ठेकेदार के साथ काम करता था.मृतक विक्की माता मीना देवी व पिता श्रीराम भगत के चार पुत्र व एक पुत्री में तीसरा संतान था.मृतक की मां मीना देवी की रोने की चीत्कार सुन सबकी आंखो से आंसू बह रहे थे।

विक्की के मौत के विरोध में बुधवार की सुबह 8 बजे से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आगजनी कर प्रदर्शन करने की भनक लगते ही आंदर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मो• तनवीर आलम की देख रेख में सिसवन व एमएच नगर थाने की पुलिस किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए टारी बाजार पहुचकर पूरे दिन स्थिति को नियंत्रण में रखा।अंचलाधिकारी निखिल कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर आंदर व थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने आक्रोशितों को समझाने का भरपूर प्रयास किया.लेकिन असफल रहे।विक्की के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण डटे रहे।


पीड़ित परिवार के दुःखों का बांटने,आक्रोशितो को समझाने व पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजे की मांग करने टारी बाजार में स्थानीय राजद विधायक हरिशंकर यादव,दरौली के पूर्व विधायक व माले नेता अमरनाथ यादव,लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष राजबली मांझी,राजद नेता राजबली मांझी सहित अन्य नेता देखे गए।

इस मामले में थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में जुटी हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी चल रही हैं। समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नही की गई हैं।मृतक परिजन द्वारा अभी तक आवेदन नही दी गई।

यह भी पढ़े

कलकत्ता से सीवान आने के दौरान सिसवन के एक व्यक्ति की ट्रेन में हुई संदिग्ध मौत

छपरा: सोशल मीडिया की जगह बंद कर दी इंटरनेट सेवा

मेंहदार महोत्‍सव को लेकर डीडीसी एसडीओ ने स्‍थल का किया निरीक्षण

रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका

सीवान में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को कुचला, मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!