फूलों की होली के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ समापन

फूलों की होली के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ समापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दंगल में नामचीन कई पहलवानों ने दिखाया अपना दम

एमएलसी, पूर्व विधायक ब्लॉक प्रमुख रामनगर, एसडीएम आदि रहे मौजूद

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)/

रामनगर/बाराबंकी। लोधेस्वर महादेवा महोत्सव के अंतिम दिन दंगल व फूलों की होली के कार्यक्रम के साथ समापन किया गया।
हनुमान चालीसा पाठ के बाद स्थानीय पहलवान आशिफ टटेरपुर व कुन्दन पहलवान रामनगर के बीच पहली कुश्ती हुई जिसमें आशिफ विजय हुए वही दूसरी कुश्ती हनुमानगढ़ी से पधारे बाबा नागेन्द्र दास व उत्तराखंड के पहलवान भीम के मध्य हुई जिसमें नागेन्द्रदास ने

भीम को चित कर दिया नागेन्द दास का दबदबा दूसरे दिन भी कायम रहा। तीसरी कुश्ती उत्तराखंड के पहलवान सोनु व बरेली उत्तर प्रदेश के पहलवान सुरेंद्र के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें सुरेंद्र पहलवान सोनू को चारों खाने चित्त कर दिया।

चौथी कुश्ती क्षेत्रीय पहलवान गौरव मिश्रा रामनगर व आरिफ के बीच हुआ जिसमें गौरव का गौरव बरकरार रहा। पांचवीं कुश्ती दरभंगा बिहार के वनोद पहलवान व नागेंद्र पहलवान मऊ के बीच हुई जिसमें नागेंद्र को धूल चटना पड़ा। छठी कुश्ती पंजाब के कालाजीत के चैलेंज पर रामनगर पहलवान सतेंद्र यादव ने ताल ठोंकी जिसमे जीत की विजय हुई इसी तरह अंत मे कमेटी की ओर से 51 हजार व निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी के 51 सौ रुपये से अंतिम कुश्ती हुई जिसमें उत्तराखंड के प्रदीप व दिल्ली के लाला पहलवान के मध्य जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें लाला पहलवान दिल्ली की विजय हुई।


कार्यक्रम में एमलसी अंगद कुमार सिंह ने डीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया।
राजा रत्नाकर सिंह, पूर्व चैयरमैन रामशरण पाठक, ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, ब्यापार मंडल अध्यक्ष रविकान्त पांडेय, मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेन्द्र सिंह, डीडीसी पप्पू वर्मा, डीडीसी प्रतिनिधि नानमून शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि अल्लापुर बृजेश शर्मा आदि ने पहलवानो से हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ करवायी।

इसके पश्चात फूलों की होली के कार्यक्रम का आगाज हुआ जोसमे कान्हा के जीवन चरित्र लोकरंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर मुरारी व उनकी टीम द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें कृष्ण-राधा व गोपियों के साथ तेरी मुरलिया पर बजे पयेलियां पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत डांडिया नृत्य, मयूर नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिस पर दर्शकों की तालियों से पूरा महादेवा आडोटोरियम गुंजायमान रहा।

यह भी पढ़े

कलकत्ता से सीवान आने के दौरान सिसवन के एक व्यक्ति की ट्रेन में हुई संदिग्ध मौत

छपरा: सोशल मीडिया की जगह बंद कर दी इंटरनेट सेवा

मेंहदार महोत्‍सव को लेकर डीडीसी एसडीओ ने स्‍थल का किया निरीक्षण

रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका

सीवान में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को कुचला, मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!