गन्ना मंत्री ने की सिधवलिया चीनी मिल का निरीक्षण
सुनी गन्ना किसानों की समस्या
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में गुरुवार की रात पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना मंत्री आलोक कुमार मेहता व बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में गन्ना किसानों से मिलकर उन्होंने समस्याएं सुनी।
गन्ना मंत्री ने मिलकर डोंगा, रिफाइनरी, आरओ प्लांट, ड्रायल हाउस, प्रयोगशाला, पावर प्लांट सहित अन्य स्टेशनों का अवलोकन किया। प्रतिदिन 75 हजार लीटर उत्पादन क्षमता वाली ऑटोमेशन एथेनॉल प्लांट का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार का पहला ऑटोमेशन एथेनॉल प्लांट हर तरह की सुविधाओं से लैस है। उन्होंने बेहतर प्रबंधन के लिए जीएम शशि केडिया व एजीएम आशीष खन्ना को बधाई दी।
निरीक्षण के दौरान किसानों ने गन्ने की मूल्य वृद्धि का अनुरोध किया। जिस पर मंत्री ने सरकार से तत्काल वार्ता कर उनकी समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया। झंझवा स्थित एनएच 27 से सिधवलिया चीनी मिल तक जाने वाली सात किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क चौड़ीकरण को लेकर भी लोगों ने मांग की। मंत्री ने सड़क चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव देने का आश्वासन दिया। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने क्षेत्र से जुड़ी अन्य जनहित की समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
निरीक्षण के बाद मंत्री ने मिल के गन्ना विभाग के पदाधिकारी व प्रबंधन के साथ आपात बैठक भी की। बैठक के दौरान किसानों की समस्या एवं उनके समाधान को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श की गई। मौके पर जीएम शशि केडिया, एजीएम आशीष खन्ना, एथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी, टेक्निकल मैनेजर ओम प्रकाश सिंह, गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष आरके सिंह, संतोष सिंह, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय मिश्रा, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाईं, फाइनेंस मैनेजर दीपक राजगढ़िया कई अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : मशरूम की वैज्ञानिक खेती पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
किसान का बेटा जेईई मेंस में 95.21 स्कोर लाकर परचम लहराया
सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की मौत, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक घायल