सीवान के अविनाश को मिली राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेवारी
बनाए गए “G20 India 2023” की मीडिया टीम के Editorial Associate
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
भारत में जी-20 देशों के युवाओं के लिए “G20 India 2023” नाम का एक विशेष कार्यक्रम चल रहा है। वैश्विक स्तर के इस सम्मेलन में विश्व भर के युवा सामयिक चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक चलने वाला यह सम्मेलन देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा रहा है। ‘युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार’ इसके प्रायोजक है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये खेल मंत्रालय ने देश के युवा छात्रों को भी आयोजन समिति में शामिल किया है।
इस समिति में कचनार गांव निवासी पप्पू सिंह के छोटे पुत्र अविनाश सिंह भी चयनित हुए हैं। अविनाश दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम में मीडिया समिति के संपादकीय सहयोगी (Editorial Associate) के रूप में चयनित हुए हैं जो ना सिर्फ गाँव, जवार और जिले बल्कि पूरे राज्य के लियें गौरव की बात है। बताते चलें कि अविनाश के पिता बीएसएफ से रिटायर हैं तथा कोचिंग का संचालन करते हैं जबकि बड़े भाई अनुराग सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 27 को जाएगी, इसके पूर्व करें यह कार्य
मुबारकपुर कांड में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले तीन दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
ABVP ने पूर्वी चंपारण के D.M. को ज्ञापन सौंप C.M. के समाधान यात्रा में उनसे मिलने का समय मांगा।
माले ने रैली के लिए आन्दर ,आसांव में किया नुक्कड़ सभा