Breaking

  राष्ट्रीय लोक अदालत में 995 मामलों का हुआ निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 995 मामलों का हुआ निष्पादन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* मामलों के निष्पादन के लिए कुल 18 न्यायिक बेंचों का किया गया था गठन

श्रीनारद मीडिया, डा0 विजय पांडेय, सीवान (बिहार):

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को18 न्यायिक बेंचों के द्वारा मामलों का निष्पादन करते हुए 995 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें बैंक के 714 ,मामले ,अपराधिक सुलानिय के 217 मामले, परिवार न्यायालय के 14 मामले, मनी सूट के एक मामले, एमएसिटी के छह

मामले, टेलिफोन बिल के 32 मामले ,बिजली बिल के एक मामले ,एन आई एक्ट के तीन मामले व ग्राम कचहरी के सात मामले शामिल हैं। वही बेंच संख्या चौदह पर न्यायिक पदाधिकारी कुमारी सावित्री व अधिवक्ता ईश्वर चंद्र महाराज के द्वारा सर्वाधिक सैतिस अपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं बैंकों के द्वारा दो ,करोड़, पैतालिस लाख, पैतिस हजार, एक सौ रुपए का समझौता किया गया।जिससे 1 करोड चौदह लाख, चौहतर हजार, दो सौ बाइस रुपए की प्राप्ति हुई।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचने के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में सस्ता एवं शीघ्र न्याय का लाभ उठाकर विकास की ओर अग्रसर होने कि अपील की।

वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशुतोष कुमार राय ने पक्षकारों से राष्ट्रीय लोक अदालत मे सुलह एवं समझौता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन कराने पर बल दिया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलो के निष्पादन के लिए अठारह न्यायिक बेंच बनाए गए थे।

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की राशि 27 को जाएगी, इसके पूर्व करें यह कार्य 

मुबारकपुर कांड में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने वाले तीन दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ABVP ने पूर्वी चंपारण के D.M. को ज्ञापन सौंप C.M. के समाधान यात्रा में उनसे मिलने का समय मांगा।

माले ने रैली के लिए आन्दर ,आसांव में किया नुक्कड़ सभा

Leave a Reply

error: Content is protected !!