हसनपुरा के लहेजी में पौधा संरक्षण पाठशाला को ले हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के प्रखंड के लहेजी पंचायत के मंदरौली में शनिवार को फसल सुरक्षा योजना के तहत पौधा संरक्षण पाठशाला वर्ष 2022-23 रबी के तहत बैठक किया गया। यह बैठक कृषक संजय यादव के आवास पर प्रभारी बीएओ अभय मिश्र की अध्यक्षता में तथा कृषि समन्यवक बृज बैरिस्टर सिंह व नरेंद्र किशोर सिंह की उपस्थिति में किया गया। जहां क्षेत्र के दर्जनों किसान फसल सुरक्षा योजना में शामिल हुए। इस दौरान कृषि समन्यवकों ने उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया और जैविक खाद के बारे में तथा फसल सुरक्षा संतुलित
उर्वरक प्रयोग के बारे में चर्चा किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जैविक कीटनाशी, फाफूंदनशी, खर पतवारनाशी के क्रय पर 50 प्रतिशत, अधिकतम 200 रुपया प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा। साथ ही फेरोमोन ट्रैप पर प्रति एकड़ 75 प्रतिशत अधिकतम 450 रुपया का अनुदान दिया जाएगा। 5 फेरोमोन ट्रैप व 15 लियोर उपलब्ध कराया जाएगा। सब्जी फसलों में लाइफटाइम ट्रैप 5 ट्रैप और 5 लियोर पर 75 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 750 रुपया प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा।
साथ ही बीज टीकाकरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। वही तकनीकी प्रबंधक रजनीश कुमार बैठा ने बताया कि पौधा संरक्षण पाठशाला के चतुर्थ सत्र के किसानों को प्रशिक्षण दी गई। साथ ही उपस्थित किसानों के बीच किट का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि उपस्थित किसानों को खेतों में ले जाकर शत्रु कीट व मित्र कीट की पहचान की जानकारी दी गई। मौके पर कृषि सलाहकार सुरेश यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भरथुई गढ़ हथुआराज के लिए मंदिर है – महाराजा
प्रमंडलस्तरीय उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बड़हरिया के 10 किसानों ने जीते पुरस्कर
दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि समर्पण दिवस के रुप में मनाई गई
राष्ट्रीय लोक अदालत में 995 मामलों का हुआ निष्पादन