Breaking

जेल में बंद MLA अब्बास अंसारी पर जेलर मेहरबान, घटों पत्नी के साथ रहने का मिलता था मौका

जेल में बंद MLA अब्बास अंसारी पर जेलर मेहरबान, घटों पत्नी के साथ रहने का मिलता था मौका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

उत्तरप्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी पर जेल प्रशासन के कुछ अधिकारी मेहरबान हैं, जो उन्हें पत्नी निखत अंसारी के साथ घंटो समय बिताने का मौका देते हैं। भला हो उन मुखबिरों का जिन्होंने यह सूचना जिला अधिकारी तक पहुंचाई और छापा मारा गया तो अब्बास अंसारी पत्नी निखत अंसारी के साथ जेलर के कमरे में मिले। बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को यह सुविधाएं जेल में शायद उनके पिता की दबंगई के वजह से ही मिलती होंगी।

बता दें कि जेल में बंद अपने शौहर अब्बास अंसारी के साथ निखत अंसारी रोज 2-3 घंटे मिलने आती थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब DM-SSP ने वहां छापा मारा। तभी अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिले। फिर पता चला कि वह अपनी पत्नी के साथ डिप्टी जेलर के कमरे में थे। पत्नी निखत लगभग रोज 3-4 घंटे शौहर से मिलने आती थी। इतना ही नहीं कमरे से आपत्तिजनक सामान भी मिला है।

निखत अंसारी और उनके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि निखत अंसारी और उनके ड्राइवर को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब दोनों की 16 फरवरी को न्यायालय में पेशी होगी। बता दें रगौली थाने की कोतवाली कर्वी पुलिस चौकी के प्रभारी श्याम देव सिंह ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ASI के मुताबिक अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक हैं और चित्रकूट जेल में बंद हैं। मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की पत्नी निखत ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती हैं और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती हैं।

यह भी पढ़े

मांझी की खबरें – करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुबारकपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले

देश दुनिया की खबरें :  तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव 

देश दुनिया की खबरें :  तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव 

प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिजुलिया की टीम ने हरपालपुर को हराकर फाइनल में बनाई जगह 

हसनपुरा के लहेजी में पौधा संरक्षण पाठशाला को ले हुई बैठक 

हसनपुरा के गायघाट में चल रहे सात दिवसीय शिवशक्ति प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ संपन्न 

Leave a Reply

error: Content is protected !!