सारण : मुबारकपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का भाई सीवान से गिरफ्तार
सिसवन प्रखंड के भागर दियारा से हुआआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में तीन युवकों की पिटाई के बाद दो लोगों की हत्या हो गई थी. वहीं, एक का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव हो गया था. जिसके बाद जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सारण पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय यादव के भाई अजय यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अजय यादव को जिले के सिसवन प्रखंड के भागर दियारा से गिरफ्तार किया है. छपरा के मुबारकपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी विजय यादव के भाई अजय यादव को सीवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
घटना के बाद से इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी के बड़े भाई को सीवान से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सीवान पुलिस ने ट्वीटर पर दी है. पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मांझी थाना अंतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर हत्या कांड (मांझी थाना कांड संख्या 38/23) में गठित SIT द्वारा इस कांड के नामजद अभियुक्त अजय यादव, पे0 स्व0 मथुरा यादव (विजय यादव का भाई) को सिवान जिला अंतर्गत स्थित भागड़ दियारा से गिरफ्तार किया गया है. शेष के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।
क्या है मुबारकपुर हत्याकांड
बीते दो फरवरी को छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में मुखिया पति विजय यादव पर फायरिंग हुई थी. इसके बाद मुखिया के पति और उसके समर्थकों ने तीन युवकों को पकड़ लिया. उन्हें घर में बंद करके जमकर पिटाई कर दी. पिटाई इतनी गंभीर थी कि एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद, उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बात में एक और पीड़ित की मौत हो गयी. इसके बाद इलाके में गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा।
यह भी पढ़े
देश दुनिया की खबरें : तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव
देश दुनिया की खबरें : तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव
प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिजुलिया की टीम ने हरपालपुर को हराकर फाइनल में बनाई जगह
हसनपुरा के लहेजी में पौधा संरक्षण पाठशाला को ले हुई बैठक
हसनपुरा के गायघाट में चल रहे सात दिवसीय शिवशक्ति प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ संपन्न