देश दुनिया की अब तक के खास समाचार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ- गुडम्बा इलाके में एटीएस की छापेमारी, गुडम्बा के RD अपार्टमेंट में ATS का छापा, अपार्टमेंट को टीम ने घेरा,गेट सील किया, ऑनलाइन कॉल सेंटर पर ATS की छापेमारी.
➡️फर्रुखाबाद- ग्रामीण के खेत से खनन माफिया ने निकाली मिट्टी, पुलिस,खनन निरीक्षक की मिलीभगत से निकाली मिट्टी, खेत से खनन माफिया ने 3-4 फीट कराया मिट्टी खनन, बाहर रहकर मजदूरी करता है पीड़ित ग्रामीण, गांव वापस आने पर खेत में खनन होने की हुई जानकारी, खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने थाने में दी तहरीर, थाना कमालगंज के देवरामपुर गढ़िया का मामला.
➡️लखीमपुर- थाना खीरी गेट पर रेप पीड़िता के जहर खाने का मामला, मामले में डॉक्टरों ने पीड़िता को सस्पेक्टेड प्वॉइजनिंग बताया, पीड़िता के आरोपों को लेकर सीओ सदर को जांच दी गई, एक साल पुराने मामले में FR के बाद हो रही पुनःविवेचना, कार्रवाई न होने से आहत होकर जान देने का आरोप.
➡️बुलंदशहर- युवक को बेरहमी से पिटाई मामले में मुकदमा दर्ज, बजरंगदल के आदेश चौहान समेत 24 लोगों पर केस, पुलिस ने हल्की धाराओं ने दर्ज किया मुकदमा-पीड़ित, 2 लोगों की शांतिभंग में गिरफ्तारी, मिली जमानत, गुरुवार को पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल.
➡️कासगंज- कासगंज में व्यापारी नेता पर हुआ जानलेवा हमला, हमले के बाद उपद्रवियों पर लूट करने का आरोप, 5 लाख रुपए,लाइसेंसी पिस्टल लूटकर हुए फरार, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी मटर मंडी में बवाल, कासगंज कोतवाली की मटर मंडी का है मामला.
➡️बस्ती- लालगंज थाने के रिश्वतखोर दरोगा हुबलाल सस्पेंड, छेड़खानी मामले में पीड़िता से वसूले थे 32 हजार, कानून का भय दिखाकर वसूली करने का आरोप, गंगा यादव पर पीड़िता ने दर्ज कराई था एफआईआर, ऑडियो देने के बावजूद दरोगा ने खत्म किया था केस.
➡️कुशीनगर- नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा युवक, रेलवे ट्रैक पर लेटकर युवक ने की वीडियो कॉल, लगभग घंटों तक चलता रहा रेलवे ट्रैक पर ड्रामा, सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को ले गई थाने, खड्डा थाने के खड्डा रेलवे स्टेशन का मामला.
➡️कानपुर- बर्रा चौकी में खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, चौकी परिसर में खड़ी गाडियां जलकर हुई खाक, लोगों ने दमकल विभाग को दी आग की सूचना, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, लंबे समय से चौकी में खड़ी थी दर्जनों गाड़ियां.
➡️चित्रकूट – खेत में सो रहे किसान की हत्या का मामला, कोर्ट ने 2 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार लगाया जुर्माना, जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने सुनाया फैसला, सीतापुर चौकी क्षेत्र के मनोहरगंज गांव का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- परिवारिक विवाद में युवक ने पिया कीटनाशक , पत्नी के बार-बार धमकाने से तंग आकर उठाया कदम, कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का किया प्रयास , हालत गंभीर होने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर , कोतवाली कायमगंज के लालपुर गांव का मामला.
➡️कौशांबी – शादी की खुशी में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग , पिस्टल लेकर दूल्हे ने कई राउंड की फायरिंग, कैमरे में कैद हुआ हर्ष फायरिंग का वीडियो, वीडियो बनाने वाले को बारातियों ने पीटा, करारी थाना क्षेत्र के पट्टीपर गांव का मामला.
➡️रामपुर- जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की पिटाई, गांव के 3 लोगों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई, बुज़ुर्ग ने गंज कोतवाली थाने में दी तहरीर, बुजुर्ग को मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल,. कोतवाली गंज के काशीपुर गांव की घटना.
➡️मिर्जापुर- खनन अधिकारी आशीष चौधरी का ट्रांसफर, अचानक हटाए गए खनन अधिकारी आशीष, सहायक भूवैज्ञानिक,खनन अधिकारी का था चार्ज.
➡️फर्रुखाबाद- नाली विवाद में दबंगों ने की मारपीट, लाठी-डंडों से महिलाओं पर किया हमला, मारपीट से 3 महिलाओं समेत 4 घायल, सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, कंपिल थाने के हरकरनपुर का मामला.
➡️रामपुर – ट्रैक्टर ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 युवक घायल, 1 युवक की हालात नाजुक, घायलों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, थाना सिविल लाइन इलाके में हुआ हादसा.
➡️मथुरा – कृष्ण नगर चौकी क्षेत्र में शराबियों की जमी महफिल, मोती मंजिल,सोंख रोड,मंडी चौराहा बना शराबियों का अड्डा, कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र का है पूरा मामला.
➡️मेरठ- मेरठ में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, हैंड ग्रेनेड की सूचना पर पुलिस मौके पर, पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लिया, हैंड ग्रेनेड की जांच कर रही पुलिस, परीक्षितगढ़ में गंगनहर में मिला हैंड ग्रेनेड.
➡️बदायूं- तार जोड़ रहे युवक की करंट से मौत, बोर्ड से बिजली का कनेक्शन करते समय हादसा, मौके पर युवक की मौत,परिवार में कोहराम, उघैती थाना क्षेत्र के उघैती का मामला.
➡️रुड़की- CPU और कार सवार युवकों के बीच नोकझोंक, कार रोकने पर युवकों ने जमकर किया हंगामा, CPU कर्मियों का आरोप युवक शराब के नशे में थे, कार सवार युवक खुद को बता रहे थे सैन्यकर्मी, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुल का मामला.
➡️हरिद्वार- पटवारी,JE पेपर लीक मामले की जांच का दायरा बढ़ा, SIT ने पेपर लीक कांड में 3 और आरोपियों को पकड़ा, अमित और संदीप जेई पेपर लीक गिरोह के सदस्य है, पटवारी पेपर लीक प्रकरण का आरोपी है सुरेश.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जारी किया आदेश, जोशीमठ प्रभावितों के बिजली-पानी के बिल माफ-CM, आपदा को लेकर हुई कैबिनेट में लिया गया था फैसला, नवंबर 2022 से 6 महीने तक के लिए बिल माफ होंगे.
➡️दिल्ली- 12 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, दौसा में 18,100 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण करेंगे, दिल्ली से जयपुर का यात्रा लगभग साढ़े 3 घंटे में होगी.
➡️दिल्ली- 2 दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आएंगी राष्ट्रपति, 12-13 फरवरी को राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश दौरा, कल यूपी GIS के समापन सत्र में होंगी शामिल, लोकभवन में नागरिक अभिनंदन समारोह में, 13 फरवरी को अंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोप, 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति l
➡️लखनऊ- ऑस्ट्रेलिया यूपी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेगा, ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने 9880 करोड़ रुपये का एलान किया, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 8815 करोड़ रुपये, आईटी सेक्टर में 15 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए, इसके अलावा हाउसिंग में 115 करोड़ रुपये के एमओयू.
➡️लखनऊ- निवेश और रोजगार बनेंगे 2024 के हथियार, 92 लाख लोगों को रोजगार देने की कही बात, GIS के जरिये युवाओं को जोड़ने की कोशिश.
➡️लखनऊ- अभियंता के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, आय से अधिक संपत्ति का दर्ज किया केस, बरेका में तैनात इंजीनियर को गिरफ्तार किया था, तीन लाख की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार.
➡️लखनऊ- आज से रालोद समरसता अभियान की शुरुआत करेगा, समरसता अभियान 19 फरवरी तक चलाया जाएगा, 1500 से अधिक गांवों का दौरा करेंगे रालोद अध्यक्ष, चौधरी अजीत सिंह के जन्मदिवस पर अभियान, अभियान की शुरुआत मथुरा से जयंत चौधरी करेंगे.
➡️लखनऊ- प्रमुख शहरों में स्मार्ट पार्किंग सिस्टम प्रभावी होगा, नगर विकास विभाग ने दिल्ली कंपनी से MOU किया, इससे सिस्टम से ऑनलाइन पार्किंग बुक की जा सकेगी.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव की सभी सीटों पर लड़ेगी AAP, सभी निकायों में प्रभारी तैनात किए जाएंगे, 22 फरवरी तक निकायों प्रभारी तैनात होंगे, सांसद संजय की अध्यक्षता में हुई बैठक, पार्टी अपने सिद्धांतों के आधार पर चुनाव लड़ेगी.
➡️लखनऊ- स्मार्ट सिटी में निवेश कर सकता है सिंगापुर, सिंगापुर के प्रतिनिधियों के साथ CM की बैठक, सीएम योगी ने दिये निवेश के संबंध में सुझाव.
➡️लखनऊ- ऑनलाइन कॉल सेंटर के जरिए ठगी का मामला, ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में एटीएस, 4 गाड़ियों से RD अपार्टमेंट पहुंची यूपी ATS की टीम, टीम पहुंचने से पहले ही फरार हुआ गिरोह , गेट सील करके ATS ने चलाया सर्च ऑपरेशन, फ्लैट से हाथ लगे सुराग लेकर टीम हुई रवाना , कई फर्जी सिम कार्ड समेत दस्तावेज़ हुए बरामद , गुडंबा थाना क्षेत्र के आरडी अपार्टमेंट का मामला.
➡️लखनऊ- नशे में धुत रईसजादों का दिखा तांडव, पुलिस ने रईसजादों को हिरासत में लिया, लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का मामला.
➡️लखनऊ- 14 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में भर्ती होंगी 1974 स्टाफ नर्स, मेडिकल कॉलेजों में चार साल में आठ हजार नर्स की भर्ती, चिकित्सा विभाग ने भर्ती के लिए निकाला विज्ञापन, नर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, भर्ती की प्रक्रिया का जिम्मा संजय गांधी पीजीआइ को सौंपा.
➡️लखनऊ- जीआईएस में हुनरमंदों के स्टार्टअप छाए, युवा गाय के घी से स्किन क्रीम बना रहे, कुछ युवा कंडे की राख से टूथपेस्ट बना रहे, GIS युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने की सीख दे रहा.
➡️लखनऊ- तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, हादसे में एक की मौके पर दर्दनाक मौत, 1 घायल, कांवड़ियों का दल पुणे लोधेश्वर के लिए जा रहा था, निर्माणाधीन किसान पथ के पास डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र की घटना.
➡️लखनऊ- सुल्तानपुर के युवाओं ने दूर की पशुपालकों की समस्या,एप से घर बैठे मिलती है पशु चिकित्सा की सलाह, एप से घर बैठे चारा और दवाइयां भी मिलती है.
➡️जोशीमठ- भू-धंसाव को लेकर शासन-प्रशासन गभीर नहीं, 10 दिन में प्री-फैब्रिकेटेड घरों के निर्माण का दावा, अबतक मॉडल घरों का नहीं हुआ निर्माण पूरा, प्रभावित परिवारों के लिए बनाए जा रहे प्री-फैब्रिकेटेड घर.
➡️कोटद्वार- तुर्की के एक होटल में ठहरे व्यक्ति का शव बरामद, होटल में ठहरे विजय कुमार गौड़ का शव बरामद, युवक की फोटो भेजने के बाद शव की हुई शिनाख्त. परिजनों ने विजय कुमार गौड़ के शव की शिनाख्त की, विदेश मंत्रालय की ओर से शव को कोटद्वार लाने की तैयारी.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 11 बजे यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा महोत्सव कार्यक्रम, सीएम अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ, विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम अन्तर्गत जन संवाद.
➡️नागपुर- नागपुर टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत, भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीता मैच, आर अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, जडेजा,शमी ने दूसरी पारी में 2-2 विकेट लिए, ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 91 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में-177,दूसरी पारी में-91.
➡️केपटाउन- महिला टी-20 विश्व कप में आज महामुकाबला, भारत का प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला, भारत आज अपने अभियान का आगाज करेगा.
➡️अंताक्य- तुर्किये में 112 घंटे बाद जिंदा निकली 3 महिलाएं, तुर्किये में सदी का सबसे विनाशकारी भूकंप आया, भूकंप से अब तक 24150 लोगों की जानें जा चुकी है.
➡️दिल्ली- लागत से नीचे बिक रहा आलू, किसान पस्त, 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल आलू का दाम, इससे उभरने के लिए किसानों को सरकार के आस.
➡️दिल्ली- फिजी में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन होगा, 15 से 17 फरवरी तक होगा सम्मेलन, फिजी के प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे, विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे.
➡️दिल्ली- दिल्ली एनसीआर को विकास की रफ्तार मिलेगी, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से वाहनों का दबाव का होगा, रोजगार के अवसर और करोबार में बढ़ोतरी होगी, पहले चरण में 246 KM का हिस्सा खोला जा रहा, दिल्ली और जयपुर की दूरी लगभग 4 घंटे में तय होगी.
➡️दिल्ली- 2 दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आएंगी राष्ट्रपति, 12-13 फरवरी को राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश दौरा, आज यूपी GIS के समापन सत्र में होंगी शामिल, लोकभवन में नागरिक अभिनंदन समारोह में, 13 फरवरी को अंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोप, 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति l
नई दिल्ली l भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एवं लद्दाख के राज्यपाल राधाकृष्णन माथुर का इस्तीफा स्वीकार किया l इसी के साथ महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भारत के 13 प्रदेशों के राज्यपालों की नई नियुक्ति की l
➡️राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल किया नियुक्त।
➡️फागू चौहान को बिहार से मेघालय का राज्यपाल बनाया।
➡️गुलाब चंद कटारिया असम, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का बनाया गया राज्यपाल।
➡️लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, राज्यपाल, अरुणाचल प्रदेश।
➡️लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सिक्किम के नए राज्यपाल बनाए गए।
➡️सीपी राधाकृष्णनन, राज्यपाल, झारखंड।
➡️रिटायर्ड जस्टिस एस. अब्दुल नजीर, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनेl
➡️ बिस्वा भूषण हरिचंदन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़, अनुसुईया उइके, राज्यपाल, मणिपुर,एल. गणेशन, राज्यपाल, नगालैंड,राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार
,ब्रिगेडियर ( रिटायर्ड ) बीडी मिश्रा, , लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए गए l