Breaking

सहरसा के बेटा देवांश प्रिय अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया

सहरसा के बेटा देवांश प्रिय अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):

सहरसा के बेटा देवांश प्रिय ने एक बार फिर अखिल भारतीय विश्व्विद्यालय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया कर रजत पदक पर कब्जा जमाया ।
यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इसके देवांश प्रिये ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय 2023 प्रतियोगिता में 50 मीटर 3पी इवेंट में रजत पदक हासिल किया है। इस आयोजन ने देश भर के शीर्ष 77 विश्वविद्यालयों को विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एक साथ लाया।

टीम, जिसमें प्रतिभाशाली और समर्पित ओलंपिक स्तर के एथलीट शामिल हैं, ने 50 मीटर 3 स्थिति, 25 मीटर रैपिड, ट्रैप जैसी कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का भुगतान किया गया क्योंकि उन्होंने एक उल्लेखनीय दूसरा स्थान हासिल किया, जिससे उन्हें रजत पदक मिला।

कुल प्रतिभागी 500+ शूटर।
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपनी सफलता के अलावा, टीम ने आगामी खेलो इंडिया गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया है, जो इस साल के अंत में आयोजित किया जाएगा। खेलो इंडिया गेम्स देश के सबसे बड़े बहु-खेल आयोजनों में से एक है, जो देश भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक साथ लाता है

हमें अपने एथलीटों और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर बहुत गर्व है,” “अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में उनकी उपलब्धियां और खेलो इंडिया गेम्स के लिए उनकी योग्यता उनकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का एक वसीयतनामा है। हम उन्हें शुभकामनाएं, क्योंकि वे हमारे प्यारे पेशेवर विश्वविद्यालय पंजाब और देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय 2023 में रजत पदक और खेलो इंडिया खेलों के लिए क्वालीफाई इस प्यारे लवली प्रोफेसनल विश्वविद्यालय जालन्धर पंजाब के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर है और भविष्य के एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

मालूम हो कि केरल के तिरुवनंतपुर में आयोजित नेशनल 50 मीटर थ्री पी एवं प्रोन साइड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता को उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है. इसके बाद देवांश प्रिय का चयन अब नेशनल रेनाउंड शूटर के रूप में हो चुका है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए देवांश को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम में बीते 20 नवंबर से नेशनल शूटिंग शुरू हुई थी. इसमें 20 नवंबर को 50 मीटर 3 पी एवं 8 दिसम्बर को 50 मीटर प्रोन इवेंट में देवांश ने शानदार प्रदर्शन किया था.

वहीं देवांश प्रिय के दादा लक्षमण प्रसाद सिंह ,डॉक्टर भारतभूषण सिंह, चाचा दयानाथ सिंह , पिता पत्रकार बी एन सिंह पप्पन और माता स्वेता सिंह ने पुत्र की सफलता पर बताया कि कोशी वासियों का प्यार और आशीर्वाद है कि कोशी का बेटा नेशलन स्तर पर राइफल शूटिंग में अपना परचम लहराया है आप लोग आशीर्वाद दें जो कोशी का ही नही अपितु देवांश प्रिय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार और देश का नाम रोशन करे।

यह भी पढ़े

शिशु एवं छोटे बच्चों के स्तनपान एवं सुपोषित आहार की आवश्यकता को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बाराबंकी  की खबरें : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन

महादेवा व कुन्तेश्वरधाम में जलाभिषेक कर श्रद्धालु पाते है मनोवांक्षित फल

 देश दुनिया की अब तक के खास समाचार  

चोरों ने बंद घर से चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति

Leave a Reply

error: Content is protected !!