Breaking

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर से माधोपुर जोधन मोड़ तक सड़क गड्ढे में तब्दील, यात्रियों को परेशानी 

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर से माधोपुर जोधन मोड़ तक सड़क गड्ढे में तब्दील, यात्रियों को परेशानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर से माधोपुर जोधन मोड़ तक सड़क गड्ढे में तब्दील, आम से खास लोगो को हो रही परेशानी l
प्रखंड के महम्मदपुर से जोधन मोड़ तक जाने वाली सड़क के बीच दो सरकारी और दो निजी विद्यालय,निबंधन कार्यालय, महम्मदपुर थाना परिसर, प्रखंड और अंचल कार्यालय सहित अन्य निजी संस्थाने हैं l यह सड़क मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत् लगभग बीस वर्ष पहले बनी थी l परन्तु यह गड्ढे में तब्दील होने के कारण लोगो तथा पदाधिकारियों,कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं की परेशानी बढ़ जाने से लोगो में रोष व्याप्त है l

डुमरियिा घाट का आने वाले दिनों मे होगा कयापलट

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के डुमरिया घाट स्थित खोरमपुर से पटना जाने वाली सड़क बनाने, शवदाह गृह बनने, पटना – डुमरिया घाट सुपर एक्सप्रेस वे बनने तथा तथा अयोध्या से जनकपुर धाम जाने के दौरान डुमरिया घाट पर एक भव्य शिव मन्दिर के निर्माण होने से डुमरिया तथा अन्य आसपास के गांवों का कायाकल्प बदल जाएगा l भगवान श्रीराम ने जनकपुर धाम जाने के दौरान डुमरिया नारायणी में स्नान किया था और उनके आराध्य भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी l इसलिए भारत सरकार द्वारा लगभग बीस लाख की लागत से शिव मन्दिर, पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो शव दाह गृह ( बैकुंठ धाम), करोड़ों की लागत से बनने वाली पटना से डुमरिया घाट तक एक्सप्रेस वे तथा बीस करोड़ की लागत से डुमरिया घाट अन्य सुविधाओं से लैस हो जाएगा l अयोध्या से जनकपुर धाम जाने के दौरान डुमरिया मात्र एक ऐसा महत्वपूर्ण पर्यटक स्थान होगा जहां श्रृद्धालु और सैलानी आकर विश्राम, स्नान कर पूजा पाठ इत्यादि करेंगे l पर्यटन स्थल बनने से डुमरिया तथा अन्य गांवो में रोजगार का सृजन होगा तथा हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा

 

वारंटी   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले केसिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया l पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी बूचेया के बुटन शर्मा को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है l

 

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल व्यक्ति शिवराज राय बताया जाता है l

 

गन्ने की चार प्रभेदों को किया गया प्रतिबंधित l

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सरकारी स्तर पर गन्ने की चार प्रभेदों को प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित गन्ने की खेती से किसानों के साथ चीनी मिल प्रबंधन को भी नुकसान पहुंच रहा है। सिधवलिया चीनी मिल प्रबंधन गांव में किसानों के बीच प्रतिबंधित गन्ने की फसल नहीं लगाने की अपील कर रही है।

महाप्रवंधक शशि केडिया ने बताया कि अगले पेराई सत्र में प्रतिबंधित गन्ने की पेराई नहीं किया जाएगा। यह सूचना किसानों तक पहुंचाई जा रही है। उन्नत प्रभेद के गन्ने अधिक से अधिक भूभाग में लगाने के लिए चीनी मिल के कर्मी किसानों को जागरुक कर रहे हैं।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी सीओ पैंट 98024, बीओ 110, सीओपी 2061 व तथाकथित बीओ 150 को सरकारी स्तर पर प्रतिबंधित किया गया है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो प्रतिबंधित प्रभेद की खेती करने से उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। एजीएम आशीष खन्ना ने बताया कि उन्नत प्रभेद के गन्ने की फसल लगाने से पैदावार में बढ़ोतरी हो रही है। उन्नत प्रभेद की गन्ने आपूर्ति करने पर किसानों को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित अधिकतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े

शिशु एवं छोटे बच्चों के स्तनपान एवं सुपोषित आहार की आवश्यकता को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बाराबंकी  की खबरें : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन

महादेवा व कुन्तेश्वरधाम में जलाभिषेक कर श्रद्धालु पाते है मनोवांक्षित फल

 देश दुनिया की अब तक के खास समाचार  

चोरों ने बंद घर से चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति

Leave a Reply

error: Content is protected !!