उग्रवाद के गढ़ में पोस्ते के फसल पर पुलिसिया चाबुक जारी, कई एकड़ खेती पर पुलिस ने चलाया ट्रैक्टर
मरगढ़ा तथा हिंदिया कला में वन भूमि पर अफीम की खेती को किया गया नष्ट, दी गई हिदायत
श्रीनारद मीडिया, चतरा (झारखंड)
झारखंड के चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के अति प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले तथा उग्रवादियों का गढ़ माने जाने वाले मरगड़ा और हिंदिया कला में इन दिनों सक्रिय अफीम माफियाओं के विरुद्ध लगातार थाना प्रभारी एक्शन में हैं,थाना प्रभारी तथा वन विभाग ने एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रविवार को वन विभाग और कुंदा पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस ने अफीम के कारोबार व ट्रांसपोर्टिंग करने वाले की लगातार पुलिसिया कार्रवाई से काले धंधे से जुड़े गिरोह के सदस्यों पर शिकंजा कसी जा रही है।
कुंदा पुलिस और वन विभाग के सहयोग से थाना क्षेत्र के हिंदीया कला और मरगड़ा गांव से सटे वनक्षेत्र में अफीम माफियाओं के संरक्षण में वन भूमि पर लगाए गए पोस्ते के अवैध फसल को अभियान चलाकर विनष्ट किया गया।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा की नेतृत्व में वन विभाग की संयुक्त टीम ने करीब 10 एकड़ से अधिक वन भूमि में लगे अवैध पोस्ते के फसल को ट्रैक्टर चलाकर विनष्ट किया है। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को बहकावे में न आकर गैरकानूनी कृत्यों में संलिप्त होकर अपना व अपने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने की अपील की है।
मौके पर थाना प्रभारी ने अफीम व पोस्ते से होने वाले नुकसान के साथ-साथ कानूनी उलझनों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया। थाना प्रभारी ने पुलिस जागरूकता अभियान के बावजूद अफीम तस्करों का साथ देने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। अभियान में वन विभाग के कर्मियों समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
इनपुट : मोकिम अंसारी
यह भी पढ़े
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा होली समारोह को लेकर हुई बैठक
सहरसा के बेटा देवांश प्रिय अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया
शिशु एवं छोटे बच्चों के स्तनपान एवं सुपोषित आहार की आवश्यकता को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बाराबंकी की खबरें : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन
महादेवा व कुन्तेश्वरधाम में जलाभिषेक कर श्रद्धालु पाते है मनोवांक्षित फल
देश दुनिया की अब तक के खास समाचार
चोरों ने बंद घर से चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति