Raghunathpur: शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यायल के शिक्षक मनन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र व अन्य उपहारो से सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु जी का कार्य काल बहुत ही सराहनीय रहा। विद्यालय में संस्कृत व गणित विषय की क्लास लिया करते थे जिसका हमेशा बच्चों ने भरपूर लाभ उठाया। सेवानिवृत्त शिक्षक ने सेवा के दौरान के अपने अनुभव को साझा करते हुए सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय आने व अपने कार्यो के प्रति जागरूक रहने की बात कही।
मौके पर प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार दुबे, कृष्ण मोहन दुबे, शशि कुमारी, मधु कुमारी, अंजू सिंह, अंशु कुमारी, इंदु कुमारी, रिफत फातमा, नेकहत परवीन, ममता कुमारी, रुपावली कुमारी, जरीना खातून, गीता कुमारी शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ राजेश मांझी, सुधीर कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, अनिल सिंह, मुखिया गणेश मल्लाह, नागेन्द्र मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जरीना खातून ने किया।
यह भी पढ़े
प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकला कलश यात्रा
रघुनाथपुर : संठी में पटना के साई हेल्थ केयर के तरफ से ग्रामीण हेल्थ कैंप 15 फरवरी को