श्रीरामेश्वर धाम न्यास समिति के प्रथम वार्षिकोत्सव पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन
सीवान के आधा दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ों रोगियों का ईलाज कर फ्री में दवाइयां बांटी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के मड़कन गांव स्थित श्री रामेश्वर धाम में श्रीरामेश्वर धाम न्यास समिति की प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा0 बी कुमार, डा0 पियुष पदमेश, डा0 दीपू कुमार सिंह, डा0 मो0 रबियुद्दीन, डा0 खुशनुमा, डा0 निभा कमारी, डा0 सरताज आलम, डा0 समीर कुमार, डा0 वृंदावन ने सैकड़ों रोगियों का ईलाज कर दवा वितरण भी किया गया ।
इसके पूर्व शिव व काली मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया! चिकित्सा शिविर के दौरान महाभंडारा का आयोजन किया गया!
इस शिविर में उपस्थित प्रो0 रवींद्र नाथ पाठक ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है! उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य जिले के हर गांव में होनी चाहिए! श्री पाठक ने इस कार्य के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदामा भगत सचिव संतोष शर्मा और उनके साथियों की सराहना किया!
शिविर को संबोधित करते हुए चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 रबिनयुद्दीन ने कहा कि जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी मोटी बीमारियों पर ध्यान नहीं दिया जाता है जो आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है! इस तरह का आयोजन करने से जिनके पास सीवान जाकर ईलाज कराने के पैसे नहीं है वे भी अपने रोग का ईलाज करा लेते हैं!
कार्यक्रम को ईप्टा के जिलाध्यक्ष ताप्ती वर्मा, मानवाधिकारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार, धर्मपत्नी रूपल आनंद, सर्व शिक्षा मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया चंाद पर पहुंच गयी है लेकिन अशिक्षा के कारण समाज में कुरीतियां मौजूद है, उसे शिक्षा के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है!
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुड्डु कुमार भगत, अरूण शर्मा, डा0 संजय कुमार, अमित कुमार, गुडडु कुमार चैहान, विशाल कुमार, सुनिल कुमार, शंभु कुमार आदि का भरपुर सहयोग रहा!
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : मां बाप को चाकू मारने के आरोप में पुत्र गिरफ्तार
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार
Raghunathpur: शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन
Raghunathpur: दिल्ली में आयोजित फिटनेस प्रतियोगिता में वरुण ने जीता पदक