डबल मर्डर से सहमा सीवान : जनता राज में अपराधी मस्त,पुलिस पस्त

डबल मर्डर से सहमा सीवान : जनता राज में अपराधी मस्त,पुलिस पस्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में कब किसकी और कहां हत्या हो जाय कोई नही जानता ?

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार में आए दिन बेखौफ अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन किसी ना किसी जिले से एक दो घटनाएं सामने आ ही जाती है। तजा मामला बिहार के सीवान जिले से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बीती रात दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। बता दें कि पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर हत्या कर दी तो वहीं दूसरी घटना हुसैनगंज का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

दरअसल बिहार के सीवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात दो अपराधिक घटनाओं को अंजाम दी है। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां इलाके के जफरा में एक शादी समारोह में हुई। जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात जफरा गांव के युवक अपने गांव के ही सुदामा शाह की बेटी की शादी में शरीक हुआ था।

शादी में किसी बात के लेकर उसका किसी दूसरे युवक से बहस हो गई, बहस इतनी बढ़ गई की दूसरे युवक ने उसको चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय बाबूजान अंसारी के रूप में हुआ है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं दूसरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक कुमार सीवान शहर के दखिन टोला निवासी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अभिषेक हसनपुरा की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से अपने भाई के साथ जा रहा था। इसी बीच मुहवल के समीप अपराधियों बाइक लूटने के दौरान उसको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जनता राज में अपराधी मस्त है और पुलिस पस्त है.सीवान में कब किसकी और कहां हत्या हो जाय यह कोई नही जानता है।

यह भी पढ़े

श्रीरामेश्वर धाम न्यास समिति के प्रथम वार्षिकोत्सव पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन

जदयू लगाएगा अनुमंडल स्तर पर भीम संवाद : सतीश कुमार

आंदर  के चंदौली में श्रीरामकथा आयोजन समिति की बैठक में शामिल लोगों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्‍प

सिधवलिया की खबरें : चीनी मिल प्रबंधन ने उन्नत किस्म का चालान किया फ्री 

पानापुर की खबरें : सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मुखिया एवं उपमुखिया समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट 

Leave a Reply

error: Content is protected !!