रघुनाथपुर : किराना दुकान पर गोली चला रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को नहीं मिली सफलता
सीवान पुलिस मोबाइल नम्बर के सहारे नही पकड़ पाई अपराधियों को
दुकानदार के दुकान पर दो सुरक्षा कर्मी तैनात
दहशत में जी रहा है किराना दुकानदार का परिवार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार पुलिस की सुस्ती के कारण ही अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर चढ़ कर बोल रहा है.रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ स्थित गंगा किराना दुकान के संचालक विनय गुप्ता उर्फ पिंटू से अज्ञात अपराधियों ने बीते माह के 13 जनवरी को फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
(दुकानदार बताते है 13 जनवरी के 10-15 रोज पहले मुंह बांधे दो तीन लड़को ने दुकान पर आकर 25 लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगे थे ) जिसे नही देने पर 15 जनवरी की शाम को दुकान बंद करते समय दुकानदार को टारगेट करते हुए एक फायरिंग भी की थी.इस घटना के एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही है।।
मालूम हो की दुकानदार के मोबाइल नम्बर 9576879963 पर इस मोबाइल नम्बर से 7870022439 13 जनवरी को शाम के 5 बजकर 51 मिनट दो बार फोन कर 25 लाख के बजाय 5 लाख रुपये अविलम्ब देने की धमकी अपराधियों ने दी थी।
इस अत्याधुनिक दौर में मोबाईल नम्बर के सहारे एक महीने में भी अपराधियों को पुलिस नही पकड़ पाई है.हां दुकानदार की तसल्ली के लिए दुकान पर दो सुरक्षाकर्मी/पुलिस को तैनात कर दिया गया है।लेकिन इसके बावजुद भी दुकानदार का पूरा परिवार दहशत के साये में जीने को मजबूर है।
यह भी पढ़े
निरखापुर फिल्ड में रन फॉर बिहार दौड़ प्रतियोगिता में गाजीपुर के धावक ने मारी बाजी
सीवान के लाल सन्त कुमार वर्मा : जयंती प विशेष
BBC के दिल्ली ऑफिस पर Income Tax की बड़ी रेड, 60 से 70 लोगों की टीम पहुंची
सीवान के लाल को किया जाएगा सम्मानित