Breaking

डॉ शशि प्रताप शाही बने मगध विश्व विद्यालय के कुलपति  

डॉ शशि प्रताप शाही बने मगध विश्व विद्यालय के कुलपति
बधाइयों का लगा तांता ।
सिवान का नाम हुआ रौशन ।
जिस विद्यालय में पढ़े उसी का बने थे प्राचार्य ।
देशरत्न व स्वामी विवेकानन्द मेरे जीवन का आदर्श ।कुलपति ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्मस्थली क्षेत्र ,बाबा हरिराम ब्रह्म के पवित्र स्थल एवं मल्ल राजवंश के वंशज मैरवा निवासी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही के अनुज ए एन कॉलेज पटना के प्राचार्य रहे डॉ शशि प्रताप शाही को मगध विश्व विद्यालय के कुलपति बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ।

जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि मगध विश्व विद्यालय के नव चयनित कुलपति हम सबों के क्षेत्र के है तथा जिले के लोगों से आत्मीय लगाव रखते है ।श्री सिंह ने बताया कि सौभाग्य की बात है कि शशि प्रताप शाही जिस कॉलेज में पढ़े उसी ए एन कॉलेज के प्राचार्य बन गए तथा जिस विश्व विद्यालय से पीएचडी किये उसी मगध विश्व विद्यालय का कुलपति बन गए ।

श्री सिंह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि डॉ शशि प्रताप शाही के निष्ठा ,कर्मठता व लग्न के कारण मगध विश्व विद्यालय की दशा एवं दिशा में अनोखा बदलाव होगा एवं छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा ।
नये कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने दूरभाष पर बताया कि सिवान मेरा पैतृक क्षेत्र है तथा शुरू से ही इस क्षेत्र के छात्रों व आमजनों से जुड़े रहना मेरे जीवन का दिनचर्या है ।

श्री शाही ने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं स्वामी विवेकानंद मेरे जीवन के आदर्श है तथा इन्ही सत्पुरुषों के पदचिन्हों पर चलने का अनवरत प्रयास करता हूँ तथा भरपूर प्रयास करता हूँ कि मेरे जीवन का अधिक से अधिक समय छात्रों के भविष्य के नव निर्माण में लगे ।

कुलपति बनने पर सिवान सांसद कविता सिंह, विजय प्रताप शाही , जदयू नेता अजय कुमार सिंह,त्रिभुवन शाही ,लोकपाल प्रशांत कुमार,राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर राय, विधानपार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव,विधायक अमरजीत कुशवाहा,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, दुर्गा प्रताप सिंह,ऋतुजा सिंह बघेल,गुड्डू सिंह, मैरवा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार गुप्ता उर्फ सोनू ,उपेंद्र यादव,दीपक शाही,रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह,हरिकांत सिंह, विकास कुमार आदि ने बधाई दिया ।

यह भी पढ़े

देश के पुलवामा हमले के वीरों को याद कर रहा है- पीएम

सृजन का ऐसा मार्ग बनाना चाहिए, जो भारतीय संस्कृति की पुनः प्रतिष्ठा कर सके

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन एवं सुधार के लिए एन्क्वास होना आवश्यक 

ABVP ने MGCUB के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश को समस्याओं के समाधान हेतु माँग-पत्र सौंपा.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!