Breaking

बिहार के सीवान में इंटरनेशनल फुटबॉलर से दुष्कर्म की कोशिश!

बिहार के सीवान में इंटरनेशनल फुटबॉलर से दुष्कर्म की कोशिश!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में रास्ता नहीं देने के विवाद में युवक की चाकू गोद हत्या

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में सीवान की रहने वाली एक इंटरनेशनल महिला फुटबॉलर के साथ रेप के कोशिश की गई। युवक ने उससे कहा कि बहुत खिलाड़ी बनती हो। तुम्हारी इज्जत लूट लूंगा। उसे घसीटकर खेत में ले गया। फुटबॉलर के चिल्लाने की आवाज सुनकर महिलाएं दौड़ी तो युवक पिटाई करके भाग गया।

मामला मैरवा थाना क्षेत्र का है। 20 साल की महिला खिलाड़ी ने मंगलवार की शाम डीएम अमित कुमार पांडेय से मिलकर शिकायत की।

वह बिहार के अलावा देश के कई भागों में फुटबॉल खेल चुकी है। वह स्पेशल ओलिंपिक खेलने अमेरिका तक गई है। कई मेडल जीते हैं। वह सीवान के ही एक खेल एकेडमी की स्टार फुलबॉलर है।

खेत में घसीट कर ले गया, खिलाड़ी होने पर गाली दी

पीड़ित महिला फुटबॉलर ने बताया कि घटना सोमवार की शाम हुई। वह गांव में ही टहल रही थी। इसी दौरान गांव के ही बिट्टू कुमार यादव ने उसे पकड़ लिया। घसीटते हुए सरसों के खेत में ले गया। फिर जबरदस्ती करने की कोशिश की। गाली देते हुए कहा कि तुम ज्यादा खिलाड़ी बनती हो, इज्जत लूट लेंगे।

हालांकि उसने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया। चीख सुनकर आसपास की महिलाएं खेत की तरफ दौड़ीं। गांव की महिलाओं को पास आता देख आरोपी ने उसके सिर और सीने पर लात-घूंसों से पीटा। फिर वहां से भाग गया। आरोपी ने जाते-जाते पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।

डीएम ने दिलाया है न्याय का भरोसा

पीड़ित महिला खिलाड़ी ने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे को आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार जिलाधिकारी ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। पीड़िता ने मीडिया के सामने रोते हुए मांग की कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और उसे सजा मिले।

4 भाई-बहनों में सबसे छोटी है, खिलाड़ी के तौर पर बड़े हैं सपने

पीड़िता बिहार फुटबॉल टीम की सदस्य है। कई बार नेशनल लेवल पर बिहार की ओर से खेल चुकी है। पीड़िता अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। पीड़िता को खिलाड़ी बनाने में उसके परिवार का भी बड़ा योगदान रहा है। उसके पिता ने भी पूरा सहयोग किया है।

फुटबॉल टीम को अमेरिका में जिताया ब्रॉन्ज

पीड़िता गांव में ही रहकर एक स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रैक्टिस करती है। इससे पहले स्पेशल ओलंपिक यूनिफाइड कप-2022 में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गई थी। वह भारत यूनिफाइएड फीमेल फुटबॉल टीम की तरफ से खेल रही थी। इसमें ब्रॉन्ज मेडल दिया गया था। वहीं, ओडीशा में बिहार स्टेट फुटबॉल टीम की तरफ से खेली है। इसके अलावा राजस्थान में 65वें नेशनल स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2019-20 में भी खेली है।

सीवान में रास्ता नहीं देने के विवाद में युवक की चाकू गोद हत्या

सीवान जिले के जफरा गांव में बारातियों के साथ दुल्हन के दरवाजे पर जा रहे दूल्हे की गाड़ी को रास्ता नहीं दिए जाने के विवाद में हुई मारपीट व चाकूबाजी में गांव के एक युवक की मौत हो गयी। वह जफरा गांव के इमामुद्दीन अंसारी का पुत्र बाबूजान अंसारी था। उसके पिता ने चार अज्ञात सहित एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य तीन अज्ञात लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक के पिता ने बताया कि 13 फरवरी की रात पड़ोसी सुदामा साह की बेटी की बारात आयी थी। पड़ोसी समरेश के द्वारा अपने घर के आगे रास्ते में ईट से कुछ भाग घेर दिया गया था, ताकि बाराती नहीं जा सके।

बारात की गाड़ी दरवाजे पर लगाने के लिए रास्ते पर ईट से घेरे हुए भाग को तोड़कर बरात को सुदामा शाह के दरवाजे पर ले जाने की बात चल रही थी, इसी दौरान समरेश और बाबू जान अंसारी के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करा दिया गया।

बाद में पड़ोसी स्वामीनाथ शाह अपना घोड़ा लेकर आए और गाड़ी से दूल्हा को उतारकर घोड़े पर बैठा कर दरवाजे पर पहुंचाया। इसके बाद सूचना मिली कि बेटा को चाकू लग गया हैं। जो सामुदायिक भवन के समीप गिरा है। आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में समरेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!