बेगुसराय में तीन कुख्यात वांछित अपराधी अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस एस.टी.एफ. के द्वारा बेगूसराय के अलग-अलग कांडो के तीन कुख्यात वांछित अपराधी को अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
(1) दिनांक 15.02.23 को बिहार पुलिस एस.टी.एफ के विशेष टीम के द्वारा बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से बेगूसराय के कुख्यात वांछित अपराधी मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 11/23, प्रिस हत्या कांड के अभियुक्त अजय कुमार उर्फ दुर्योधन को लखीसराय जिला के कवैया ओ.पी. क्षेत्र से छापामारी कर अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी-
1. देशी रायफल (301बोर)-01
2. जिन्दा गोली (315बोर)-02
(02) बेगूसराय के मटिहानी थाना अन्तर्गत रामदिरी गाॅंव से कुख्यात वांछित अपराधी अजय कुमार सिंह उर्फ गोरेलाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। ये बेगूसराय बलिया थाना कांड संख्या 104/2001, हत्या कांड के अभियुक्त हैं, जो 2001 से फरार चल रहे थे।
(03) हथियार तस्कर कन्हैया कुमार को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ बेगूसराय के मटिहानी थाना अन्तर्गत रामदिरी गाॅंव से गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी-
1. देशी कार्वाइन(9 एमएम)-01
2. देशी पिस्टल -01
3. जिन्दा गोली (9 एमएम)-05
4. जिन्दा गोली (315बोर )-01
यह भी पढ़े
मेहंदार महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में
मनरेगा की बैठक में लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का पीओ ने दिया निर्देश
लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 5 मार्च को की जाएगी
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संदर्भ में बढ़े हिंदी का महत्व-एस. जयशंकर
झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार पर बवाल,धारा 144 लगी, इंटरनेट बंद.
नकल हो तो सिर्फ अनुशासन की, इसके कारण मूल गुण न भूलें
BBC की कैसे होती है फंडिंग और कमाई क्यों पहुंची आयकर टीम?