मनरेगा की बैठक में लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का पीओ ने दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड मनरेगा कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम पदाधिकारी सिसवन सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की दोपहर एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा पदाधिकारी ने पूर्व से लंबित कार्यों की समीक्षा की और जल्द ही सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी पंचायत के रोजगार सेवकों से पंचायत में चिह्नित कार्यों की प्रगति की दिशा में आवश्यक जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप सभी पंचायतों में कार्य किए जाने हैं जिसमें निजी पोखर, पाइन, नहर व सड़क पौधरोपण अन्य कार्यों को प्राथमिकता देकर कराया जाना है। बैठक में मनरेगा जेई विजय कुमार भारती, पीटीए विनोद कुमार,लेखापाल अभिषेक सिंह,पीआरएस रमन गोप,अशोक कुमार, सुमन रंजन, अनील कुमार ,संतोष कुमार व अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 5 मार्च को की जाएगी
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संदर्भ में बढ़े हिंदी का महत्व-एस. जयशंकर
झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार पर बवाल,धारा 144 लगी, इंटरनेट बंद.
नकल हो तो सिर्फ अनुशासन की, इसके कारण मूल गुण न भूलें
BBC की कैसे होती है फंडिंग और कमाई क्यों पहुंची आयकर टीम?