भगवानपुर हाट की खबरें : फसल सुरक्षा योजना के अंतर्गत पौधा संरक्षण पाठशाला का आयोजन किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विभाग द्वारा पौधा संरक्षण को ले किसानों का पाठशाला आयोजित कर जागरूक करने का काम किया जा रहा है ।
सोंधानी पंचायत के मनन पट्टी गांव में बुधवार को पाठशाला आयोजित कर किसानों को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान किसानो को शत्रु कीट और मित्र कीट की जानकारी दिया गया ।
इस अवसर पर प्रशिक्षक कृषि समन्वयक प्रमोद राम और बिनोद रंजन ने किसानो को पहचान धरातल (खेत) पर जाकर पहुंच प्रशिक्षित किया । इस अवसर पंचायत के किसान सलाहकार अब्दुल कादिर और किसान खेतों में जाकर कीटों से बचाव के उपाय बताए । पाठशाला में 25 किसानो को प्रशिक्षित किया गया ।
जिसमें 5,5 किसानो को ग्रुप बना कर कीटों कि पहचान और उससे रक्षा करने की गुण सिखाई गई । इस अवसर पर महिला कृषक भी उपस्थित थी । इस अवसर पर कृषक रामेश्वर राम , तस्लीम अंसारी , मुन्ना महतो ,नीतू देवी आदि
शामिल थे ।
जमीनी विवाद में मारपीट में सात घायल चार रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ढोढ़पुर गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में भूमि विवादको ले हुई मारपीट में कुल
सात लोग घायल हो गए । एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल पांच लोगो को पुलिस घटना स्थल
से लहूलुहान स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया ।
वहीं दूसरा पक्ष के दो लोग घायल हो किसी दूसरे जगह उपचार करा रहे है । इस मामले में एक पक्ष के रामानंद सिंह ,मालती देवी , गीता देवी , ममता कुमारी तथा पुष्पा कुमारी घायल है । वही दूसरे पक्ष के सत्य प्रकाश सिंह एवं अणु कुमारी का इलाज किसी दूसरे अस्पताल में चल रहा है ।
घायलों में रामानंद सिंह , मालती देवी , गीता देवी तथा ममता कुमारी को गंभीर चोट होने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है । इस एक पक्ष के घायल गीता देवी ने थाना में आवेदन
देकर सत्य प्रकाश सिंह , लवली देवी ,। अणु कुमारी तथा रंजन कुमार पर लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घायल गीता देवी के आवेदन पर पुलिस मामले की करवाई कर रही है ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
बिहार में घूस लेते पकड़ाया अधिकारी करने लगा ड्रामा, घसीटती हुई अपने साथ ले गयी निगरानी की टीम
वैशाली जिला के देसरी थाना पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार