विद्यालय का 7वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के आइडियल पब्लिक स्कूल दाउदपुर का 7वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर गणित विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ स्वर्गदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ आशीष प्रताप सिंह, निदेशक धर्मेंद्र प्रसाद, अदालत सिंह व चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पूर्व निदेशक व प्राचार्य राजीव कुमार के द्वारा अतिथियों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. डॉ स्वर्गदीप शर्मा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा की शुरुआत तो परिवार से होती है मगर शिक्षक हीं बच्चों का सही मार्गदर्शन कर उनके भविष्य को संवारते हैं। शिक्षक बच्चों के सपने को बड़ा आकार देकर उन्हें जीवन में लक्ष्य-प्राप्ति के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों के मन का डर समाप्त होता है जिससे वे खुलकर हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने जम कर धमाल मचाया। नृत्य, लघु नाटक आदि में आर्य सिंह, सपना, प्रियांशु, मानसी, आयुषी, स्वीटी, वैष्णवी, कानिश, अनुष्का, युवराज सोनी आदि ने अपनी बेहतरीन कला-प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्य्रकम का संचालन प्रियांशु कुमार यादव, आदित्य कुमार सिंह व सृष्टि कुमारी ने किया। जबकि समारोह का संचालन महम्मद मुस्तफा ने किया।
समारोह में रमाकांत प्रसाद, श्यामू सिंह, दयानंद सिंह, मुन्ना सिंह, गप्पू सिंह, उमाशंकर सर, पुष्पा शर्मा, अंकिता सिंह, रिजनी, सुरुचि कुमारी, निधि तिवारी, बलराम यादव, सरफराज अली समेत सभी शिक्षक तथा बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
फुलवारी शरीफ में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
पूर्व शिक्षक के नमाज-ए- जनाजा में उमड़ी भीड़,हजारों लोगों ने मांगी मगफिरत की दुआएं