Raghunathpur: जमीनी मामलों के निष्पादन के लिए राजस्व कर्मचारियों की पंचायत भवनों पर हुई प्रतिनियुक्ति
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर अंचल के अंचलाधिकारी निखिल कुमार से क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड वासियों द्वारा किए गए शिकायतों को देखते हुए कार्यों की सुलभता से निवारण हेतु अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को पंचायत भवनों व पंचायत सचिवालय पर प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया है।
जिसके बाद सभी राजस्व कर्मचारियों को एक रोस्टर के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत भवनों, पंचायत सचिवालय पर प्रतिनियुक्त किया गया है साथ ही सभी को आदेशित किया गया है कि सोमवार एवं शनिवार को कार्यालय में रहकर जनता के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
अंचलाधिकारी के आदेशानुसार राजस्व कर्मचारी हीरामन सिंह को मंगलवार व बुधवार को रघुनाथपुर पंचायत तथा गुरुवार व शुक्रवार को फुलवरिया पंचायत में, ऋषिकेश को मंगलवार व बुधवार को नरहन पंचायत तथा गुरुवार व शुक्रवार को राजपुर पंचायत में, राजीव कुमार मंगलवार व बुधवार को टारी पंचायत तथा गुरुवार व शुक्रवार को दिघवलिया पंचायत में, सुनील कुमार को मंगलवार व बुधवार को गोपी पतियाव पंचायत तथा गुरुवार व शुक्रवार को कुशहरा पंचायत में,
विकास कुमार को मंगलवार व बुधवार को पंजवार पंचायत में तथा गुरुवार व शुक्रवार को निखती कला पंचायत में, अनिल कुमार को मंगलवार व बुधवार को करसर पंचायत में तथा गुरुवार व शुक्रवार को संठी पंचायत में, रवि कुमार को मंगलवार व बुधवार को खुंझवा पंचायत तथा गुरुवार व शुक्रवार को चकरी पंचायत में, सूरज कुमार को मंगलवार व बुधवार गभीरार पंचायत में तथा गुरुवार व शुक्रवार को बडुआ पंचायत में प्रतिनियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े
विद्यालय का 7वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
रघुनाथपुर में घर का सेंट्रिंग करते समय विद्युत स्पर्शाघात से मजदूर की मौत
फुलवारी शरीफ में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार