Breaking

शिवपरिवार प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मननपुरा शिव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

शिवपरिवार प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मननपुरा शिव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के मननपुरा चौहानपट्टी में नवनिर्मित शिवमंदिर में शिव परिवार की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ कलशयात्रा निकाली गयी। स् प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया,जो शनिवार को जलाभिषेक और मेले के साथ संपन्न होगा।

गुरुवार को शिवमंदिर से शुरू कलश यात्रा सत्यनारायण मोड़, नवलपुर, नूराछपरा,जामो चौक से होते हुए यमुनागढ़ के जलाशय में पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याएं और महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश धारण कर चलते हुए यमुनागढ़ पहुंची।

आचार्य पं धनंजय मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के जलभराव कराया। इस मौके पर रमेश पुरी,सुभाष चौहान और कैलाश चौहान ने मुख्य यज्ञमान की भूमिका निभाई। कलश यात्रा के आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद मंदिर परिसर में भगवान शंकर परिवार की मूर्तियों की

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को शिव परिवार की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी और शनिवार को जलाभिषेक के साथ समारोह का समापन होगा। इस मौके पर व्यास वीरेंद्र चौहान, केदाथ पुरी, व्यास मोहित चौहान, दीपक चौहान, दारोगा सिंह,मनीष यादव,रवींद्र चौहान, योगेंद्र चौहान, उमेश यादव,सुरेश चौहान,कंहैया चौहान, बबलू कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बीडीसी की बैठक में छाया रहा अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा

जाकिर का शव पहुँचते ही मचा कोहराम 

सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पास  रखे थे चेक, फिर भी जालसाजों ने चेक क्लोन कर खाते से निकाले 12.5 लाख

Leave a Reply

error: Content is protected !!