क्रिकेट टूर्नामेंट में मेडिकल टीम देगा सेवा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
खेल के दौरान अक्सर हम देखते हैं की कोई खिलाड़ी या दर्शकदीघा में उपस्थित कोई दर्शक चोटिल हो जाया करता है, यह सामान्य है परंतु ऐसी परिस्थिति में चिकित्सक उपचार की आवश्यक्ता आन पड़ती है।
अतः इसको ध्यान में रखते हुए और ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए आगामी 18 फरवरी से टारां पिपरा के मौदान में शुरू हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल के दौरान खिलाड़ीयों अथवा किसी दर्शकगण के चोटिल होने की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा हेतु “सामुदायिक
स्वास्थ केंद्र, गोरेयाकोठी” की मेडिकल टीम प्रत्येक मैच के दौरान मैदान के अपने सेवा शिविर में उपस्थित व मैदान को पुर्ण स्वस्थ बनाए रखने में अपने योगदान को तात्पर्य रहेगी।
इसके अतिरिक्त, आस पास या क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति जो चिकित्सा या परामर्श के आवश्यक हों, वो मैदान के इस सेवा शिविर में आ कर मुफ़्त परामर्श तथा मुफ़्त चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं।
हम ‘हैप्पी टु हेल्प’ संस्था की ओर से मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं देते हैं।
यह भी पढ़े
शिवपरिवार प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मननपुरा शिव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा
बीडीसी की बैठक में छाया रहा अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा
जाकिर का शव पहुँचते ही मचा कोहराम
सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पास रखे थे चेक, फिर भी जालसाजों ने चेक क्लोन कर खाते से निकाले 12.5 लाख